''पापा ड्रम में हैं ''... सौरभ की बेटी ने बताया सच, मेरठ हत्याकांड के भयानक खुलासे

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 11:54 AM (IST)

नारी डेस्क: मेरठ में हुई सौरभ राजपूत की हत्या को लेकर हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से लगातार पूछताछ जारी है, और अब सौरभ की मां ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है।सौरभ की मां के अनुसार, सौरभ की छह साल की बेटी बार-बार अपने पड़ोसियों से कह रही थी कि उसके पिता ड्रम में हैं। लेकिन किसी ने भी उस बच्ची की बात पर ध्यान नहीं दिया। अब यह स्पष्ट हो रहा है कि उस छोटी बच्ची ने जो कहा था, वह सच था।

मुस्कान के परिवार का बड़ा खुलासा

NDTV से बातचीत में मुस्कान के परिजनों ने कई बड़े खुलासे किए हैं। मुस्कान की मां ने बताया कि मुस्कान ने खुद उन्हें सौरभ की हत्या के बारे में बताया था। इसके बाद मुस्कान की मां उसे लेकर सीधे पुलिस के पास गई थी।

PunjabKesari

मुस्कान की मां ने यह भी कहा कि सौरभ मुस्कान से बहुत प्यार करता था, लेकिन मुस्कान ही बदतमीज थी। वे चाहते थे कि सौरभ को न्याय मिले, क्योंकि सौरभ मुस्कान की खुशी के लिए अपने मां-बाप से भी दूर रहने लगा था। मुस्कान के परिवारवालों ने भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।

ये भी पढ़े: स्पेस में फंसी Sunita Williams के पास थे ये भगवान, भाभी से कहती थी- महाकुंभ की तस्वीरें भेजना’

लंदन से लौटने के बाद सौरभ का अचानक गायब होना

सौरभ राजपूत लंदन में काम करने के बाद 24 फरवरी को अपनी छह साल की बेटी के जन्मदिन पर घर लौटे थे। पुलिस की जांच में यह पता चला है कि सौरभ उसी किराए के घर में रहते थे, जहां मुस्कान और उनका परिवार पहले से रह रहा था। सौरभ को कुछ दिनों तक अपनी बेटी को स्कूल ले जाते हुए देखा गया था। लेकिन जब वह अचानक गायब हो गए, तो मुस्कान ने बताया कि वह पहाड़ों पर गए हैं।

PunjabKesari

लेकिन इस घटना की असलियत कुछ और ही थी। मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी और फिर उसके शरीर को 15 टुकड़ों में काटकर सीमेंट में दबा दिया था। यह घटना बहुत भयानक थी और इस तरह के सच की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

सौरभ के खाते से पैसे निकालने की कोशिश

पुलिस की जांच से यह भी सामने आया है कि मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने हिमाचल प्रदेश में कुछ दिन बिताए थे। जब उनके पास पैसे खत्म होने लगे, तो उन्होंने सौरभ के बैंक खाते से पैसे निकालने की कोशिश की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सौरभ के खाते में लगभग छह लाख रुपये थे और मुस्कान को इस बात की जानकारी थी। मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ के पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन वे इस काम में सफल नहीं हो सके। पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ कि दोनों के पास कोई ठोस योजना नहीं थी, और उन्होंने सौरभ के पैसे चुराने के लिए उसे मारने का रास्ता चुना।

PunjabKesari

सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में पुलिस की जांच जारी है, और हर दिन नए तथ्य सामने आ रहे हैं। यह एक बहुत ही दुखद और डरावनी घटना है, जहां एक परिवार ने अपने ही सदस्य को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। अब यह देखना होगा कि इस मामले में न्याय मिलता है या नहीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static