Meerut Murder Case: मुस्कान की मां का सामने आया नया बयान, कहा- सौरभ की गलती थी...

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 12:06 PM (IST)

नारी डेस्क: सौरभ राजपूत हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब सौरभ की मां ने एक बयान देकर बताया है कि उसकी एक छोटी सी गलती ने उसकी जान ले ली। मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने खुलासा किया कि सौरभ ने मुस्कान को साहिल नाम के युवक से मिलने और बात करने की अनुमति दी थी, और यही विश्वास उसकी हत्या का कारण बन गया।

सौरभ की गलती और उसका विश्वास

कविता रस्तोगी ने बताया कि शादी से पहले उन्होंने मुस्कान को फोन इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी थी, लेकिन सौरभ ने शादी के बाद उसे फोन इस्तेमाल करने की अनुमति दी। यही नहीं, सौरभ ने मुस्कान को साहिल से बात करने की अनुमति दी थी, क्योंकि वे दोनों क्लासमेट थे। लेकिन यह छोटी सी गलती सौरभ की मौत का कारण बन गई।

मुस्कान की मां का कहना था कि सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान पर बहुत भरोसा करते थे, लेकिन यही भरोसा उनकी कमजोरी बन गया। कविता ने कहा, “मुस्कान गलत संगत में पड़ गई थी, लेकिन सौरभ को इसका कोई अंदाजा नहीं था। वह पूरी तरह से अपनी पत्नी पर भरोसा करते थे।”

PunjabKesari

मुस्कान का अपराध और सजा की मांग

कविता रस्तोगी ने यह भी कहा कि मुस्कान ने जो किया, वह माफ करने लायक नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा, “अगर मुस्कान दोषी है, तो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। दोनों को फांसी होनी चाहिए।”

ये भी पढ़ें: 9वीं में फेल, तीन बार भाग चुकी थी घर से, मुस्कान के काले राज़ जानकर उड़ जाएंगे होश!

हत्याकांड की सनसनीखेज सच्चाई

सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। पुलिस जांच में यह सामने आया कि यह हत्या एक सुनियोजित साजिश थी। सौरभ की लाश को एक नीले प्लास्टिक के ड्रम में छिपा दिया गया था, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद किया। बताया गया कि सौरभ और मुस्कान की शादीशुदा जिंदगी में पहले से ही तनाव था, और मुस्कान का साहिल नाम के युवक से नजदीकी संबंध था। सौरभ को इस रिश्ते पर कोई शक नहीं था, क्योंकि उसे पूरा विश्वास था कि मुस्कान उसे धोखा नहीं देगी। लेकिन यही भरोसा उसकी जान के लिए घातक साबित हुआ।

PunjabKesari

परिवार का गहरा सदमा

सौरभ की मौत के बाद मुस्कान के परिवार में गहरा सदमा है। उनके माता-पिता ने कहा कि मुस्कान ने उनके बेटे जैसे दामाद के साथ विश्वासघात किया और उसकी हत्या कर दी। वे अब न्याय की मांग कर रहे हैं और चाहते हैं कि मुस्कान और साहिल को कड़ी सजा मिले।

पुलिस की जांच जारी

इस हत्याकांड में पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है, और जल्द ही आरोपी को पकड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। सौरभ की हत्या के पीछे की पूरी सच्चाई अब सामने आने की उम्मीद है।

PunjabKesari

सौरभ राजपूत की हत्या ने उसके परिवार और समाज में गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। अब सवाल यह है कि क्या सौरभ का मुस्कान पर अति विश्वास उसकी मौत का कारण बना? क्या मुस्कान ने पहले ही इस हत्या की साजिश रची थी? पुलिस इस मामले की जांच में पूरी गंभीरता से जुटी हुई है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static