साल के पहले सोमवार Sara Ali Khan पहुंची मंदिर, यूजर्स ने कहा-हर हर महादेव , मुस्लिम नाम क्यों रखा ?

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 05:30 PM (IST)

नारी डेस्कः सारा अली खान सिर्फ अपनी फैशन और एक्टिंग स्किल के लिए ही फेमस नहीं बल्कि वह अपने चुलबुले नेचर के लिए भी अच्छी फैन फोलोइंग रखती है। सारा सभी स्टारकिड्स में एक अलग ही पहचान रखती हैं। हाल ही में सारा ने महादेव के मंदिर से कुछ तस्वीरें पोस्ट की और लिखा-सारा के साल का पहला सोमवार। जैसे ही उन्होंने माथे पर चंदन लगाए ये तस्वीरें पोस्ट की फैंस ने सारा की तारीफें करनी शुरू कर दी। किसी ने कमेंट में हर हर महादेव लिखा तो किसी ने उन्हें सक्सेस और आगे तरक्की के लिए विश की। वहीं कुछ लोगों ने मंदिर जाने के लिए उन्हें ट्रोल भी किया।
PunjabKesari

एक यूजर ने कहा- मुस्लिम नाम क्यों रखी है तू
PunjabKesari

एक ने लिखा- कुछ लोगों की जल गई होगी
PunjabKesari

एक ने लिखा- हमारी हिंदू एक्ट्रेस क्या कर रही है।

बता दें कि सारा अली खान भले ही इस्लाम धर्म है लेकिन वह हर धर्म और फेस्टिव को मनाती दिखती हैं। केदारनाथ, दिल्ली के सिख गुरद्वारा और महादेव के मंदिर में वह जाती ही रहती है और सारा का यही नेचर उन्हें सबसे अलग दिखाता है। सारा अली खान आज जो भी है वह इसका सारा श्रेय मां अमृता सिंह को देती हैं। अमृता सिंह की मां मुस्लिम थी और पिता सिख। अमृता ने अपने नाम के साथ सिंह लगाया और शादी के बाद भी वह इसी नाम के साथ ही रही।
PunjabKesari

अमृता ने अपनी बेटी सारा की इस तरह से परवरिश की है कि वो एक दम डाउन टू अर्थ हैं और छोटी छोटी चीजों से उन्हें खुशी मिलती हैं। फिर वो कपड़े हो या किसी वेकेशन पर जाना। उनकी मां अमृता सिंह कई मौकों पर सारा के साथ नजर आती हैं।सारा ने धर्म को लेकर कभी भेदभाव नहीं किया। लोग इस बात के लिए उनकी काफी तारीफ करते हैं। आपको सारा का ये अंदाज कैसा लगता है हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static