अमिताभ बच्चन की जगह अब सलमान करेंगे Kaun Banega Crorepati को होस्ट, यह खबर सुन टूटा फैंस का दिल
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 04:52 PM (IST)

नारी डेस्क: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ और अमिताभ बच्चन का नाता बेहद पुराना है। बिग बी के बिना तो जैसे इस शो का वजूद ही नहीं बचेगा। लाखों फैंस का दिल उस समय टूट गया जब यह खबर आई कि अमिताभ बच्चन इस शो को अलविदा कह रहे हैं और सलमान खान ‘कौन बनेगा करोड़पति’ बनने जा रहे हैं। हालांकि सोनी टीवी ने इस पर प्रतिक्रया देते हुए पूरी सच्चाई बताई है।
सोनी टीवी के एक करीबी सूत्र ने इंडिया टुडे को पुष्टि की कि यह सच नहीं है। सूत्रों के अनुसार, ‘केबीसी 17’ के होस्ट को बदलने के बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है। सूत्र ने कहा, "यह अजीब है कि ऐसी खबरें आ रही हैं। ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे बिग बी को शो में बदला जा सके।" बताया गया कि बिग बी पहले से ही प्रमोशनल वीडियो और पोस्टर पर हैं और जल्द ही प्रोमो की शूटिंग भी करेंगे।
यह सीज़न जुलाई में फ्लोर पर आएगा और अगस्त के पहले हफ़्ते में टेलीविज़न पर दिखाया जाएगा। इससे पहले खबर आई थी कि सलमान ‘बिग बॉस 19’ के होस्ट के तौर पर वापसी करने वाले हैं। 59 वर्षीय अभिनेता जून के अंत तक ‘बिग बॉस 19’ के लिए पहला प्रोमो शूट करने वाले हैं, जबकि नए सीजन का प्रीमियर जुलाई के अंत में होने की संभावना है।