मदद के लिए आगे आए सलमान खान, दिहाड़ी मजदूरों के खाते में शुरु किया मनी ट्रांसफर
punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 01:59 PM (IST)
कोविड-19 की मदद के लिए कई सितारें आगे आ रहे है वहीं हर बार की तरह लोगों की मदद करने वाले बॉलीवुड के भाईजान इस बार भी पीछे नही रहे। सलमान खान ने कोरोनावायरस में लॉकडाउन के चलते फिल्म उद्योग के 25,000 श्रमिकों का खर्च उठाने का वादा किया था अब ऐसे में सलमान वो वादा निभा भी रहे है।
Be Home n Be Safe @nirvankhan15
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on Apr 5, 2020 at 12:14pm PDT
हाल ही में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज ने उन श्रमिकों में से 19,000 के खाते का विवरण मांगा जबकि बात 25,000 श्रमिकों की हुई थी लेकिन उसमें से कुछ श्रमिकों ने कहा कि वह अपना परिवार पालने के लिए सक्षम है और एफडब्ल्यूआईसीई को दूसरे श्रमिकों की मदद के लिए कहा।
एफडब्ल्यूआईसीई के महासचिव अशोक दूबे ने बताया कि, ' सलमान ने 25,000 श्रमिकों का विवरण मांगा था लेकिन इसमें से 19,000 का ही विवरण प्राप्त हुआ है। और इनमें से जो 3000 श्रमिक थे वह यश राज फिल्मस से पहले ही 5,000 रूपए प्राप्त कर चुके है इसलिये बचे 16,000 श्रमिकों का विवरण उन्होंने सलमान को भेज दिया है और उन्होंने पैसे ट्रांसफर करवाना शुरू भी कर दिए है और जल्द ही सब को पैसे मिलेंगे।