सलमान खान के अपार्टमेंट में चोरी-छिपे घुसा युवक, पुलिस ने लिया युवक को हिरासत में
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 02:59 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक संदिग्ध युवक चोरी-छिपे घुस गया। घटना 20 मई की शाम करीब 7:15 बजे की है। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
क्या हुआ था?
मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर एक युवक को घूमते हुए देखा गया। पुलिस ने जब उसे वहां से जाने को कहा तो वह नाराज हो गया और गुस्से में अपना मोबाइल फोन तोड़ दिया। कुछ देर बाद वह युवक एक कार के पीछे छिपते हुए अपार्टमेंट की बिल्डिंग में घुस गया। जब पुलिस को उस पर शक हुआ तो उन्होंने तुरंत उसे गेट के पास से पकड़ लिया। युवक की पहचान जितेन्द्र कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है।
युवक ने क्यों किया ऐसा?
पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह सलमान खान से मिलना चाहता था, इसलिए वह उनकी बिल्डिंग में घुसा। हालांकि, वह ऐसा क्यों करना चाहता था, यह बात अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
14 अप्रैल 2025: सलमान खान को एक अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी थी कि वह उन्हें घर में घुसकर जान से मार देगा और उनकी कार में बम लगाने की धमकी भी दी थी। यह धमकी मुंबई परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर भेजी गई थी। पुलिस ने उस युवक को भी हिरासत में लिया था। बाद में पता चला कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है।
ये भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस का खुलासा: ज्योति ने पाकिस्तान के खुफिया एजेंट से नहीं की शादी, न ही धर्म बदला
14 अप्रैल 2024: एक साल पहले ठीक इसी तारीख को सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी। इस घटना के बाद से उनकी सुरक्षा को और मजबूत कर दिया गया है।
सलमान खान का वर्कफ्रंट
सलमान खान आखिरी बार फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना भी थीं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई। अब सलमान गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित एक नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं।
सलमान खान के घर में संदिग्ध युवक का घुसना सुरक्षा के लिहाज से एक गंभीर मामला है। पहले भी उन्हें धमकियां मिल चुकी हैं और फायरिंग की घटना हो चुकी है। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि युवक का मकसद क्या था।