सलमान का दर्द भी नहीं रोक पाया ‘बम बम भोले’ की शूटिंग, मेहनत देख फिदा हुए फैंस
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 10:32 AM (IST)

नारी डेस्क: सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर के गाने बम बम भोले की शूटिंग के दौरान एक दर्दनाक चोट के बावजूद अपने प्रोफेशनलिज्म कि उदाहरण पेश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सलमान को अपनी चोटिल पसली को पकड़ते हुए शूटिंग करते देखा जा सकता है। इसके बावजूद उन्होंने अपने जोश और ऊर्जा से पूरे गाने की शूटिंग पूरी की, जिससे उनके फैंस और इंडस्ट्री के लोग हैरान रह गए। उनकी इस कड़ी मेहनत और जज्बे ने उन्हें सुपरस्टार के तौर पर और भी बड़ा सम्मान दिलाया, और फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांध दिए।
चोट के बावजूद शूटिंग पूरी की
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान को अपनी चोटिल पसली पकड़ते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, दर्द में होने के बावजूद सलमान ने शूटिंग जारी रखी और किसी भी तरह की रुकावट नहीं आने दी। इस गाने का शूट एक भव्य होली सीन पर आधारित था, जिसमें सैकड़ों डांसर्स शामिल थे। गाने में जबरदस्त ऊर्जा और परफेक्शन की आवश्यकता थी, और सलमान ने अपनी चोट को नजरअंदाज करते हुए पूरी मेहनत से शूटिंग की।
गाने के प्रति समर्पण और जुनून
सलमान खान अपने काम के प्रति बेहद समर्पित हैं, और यह उनके इस कदम से साफ दिखाई दिया। उनके इस फैसले ने यह साबित कर दिया कि वह अपने काम को कितनी गंभीरता से लेते हैं। सेट पर मौजूद लोगों का कहना था कि सलमान दर्द में होने के बावजूद पूरे जोश से डांस स्टेप्स कर रहे थे और अपनी चिरपरिचित ऊर्जा से माहौल को खुशनुमा बनाए हुए थे।
ये भी पढ़ें: Aditi Sharma पर पति ने लगाया को-एक्टर के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप
सिकंदर फिल्म ईद पर होगी रिलीज
सलमान खान की फिल्म सिकंदर इस ईद पर रिलीज होने जा रही है, जिसमें वह रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म ए. आर. मुरुगदॉस द्वारा निर्देशित है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के लिए फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है और सलमान की मेहनत को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि सिकंदर एक और ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है।
This is what we call Commitment! Salman Khan shot Bum Bum Bole song with broken ribs. #salmankhan #salmankhanuniverse #bumbumbole pic.twitter.com/HuwgFOwegK
— Salman Khan Universe Fan Club (@salmanuniv) March 12, 2025
सलमान की मेहनत की सराहना
जैसे ही यह खबर फैली कि सलमान ने चोटिल होने के बावजूद गाने की शूटिंग पूरी की, उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांध दिए। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #GetWellSoonSalman और #RespectForSalman जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। फैंस का कहना है कि सलमान खान का यह समर्पण ही उन्हें सुपरस्टार बनाता है और वह हमेशा अपने प्रशंसकों के दिलों में खास जगह बनाए रखते हैं।