हमले के 5 दिन बाद अस्पताल से घर लौटे सैफ, भारी सिक्योरिटी के बीच भी पैपराजी को जोड़े हाथ
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 05:35 PM (IST)
नारी डेस्क: चाकू के हमले से घायल हुए बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की हालत में अब सुधार है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वह करीना कपूर के साथ अपने घर लौट आए हैं। हमले के बाद सैफ की पहली झलक सामने आई, उन्होंने मीडिया को इग्नोर ना करते हुए कैमरों की तरफ हाथ जोड़े और मुस्कुराते हुए घर के अंदर चले गए। उन्हें ठीक देख फैंस बेहद खुश हैं।
सफेद रंग की शर्ट, लाइट ब्लू डेनिम जींस और आंखों पर काला चश्मा लगाए नजर आए। हालांकि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अपने उस घर (सतगुरु शरण) नहीं गए हैं, जहां उन पर हमला हुआ था। वह अपने दूसरे घर फॉच्यूर्न हाइट्स में गए। माना जा रहा है पुलिस जांच तक वह इसी घर में रहेंगे। सैफ के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी है और बैरिकेडिंग भी की गई है।
इससे पहले अभिनेता की पत्नी करीना कपूर खान को छुट्टी से पहले मुंबई के बांद्रा इलाके में लीलावती अस्पताल पहुंचते देखा गया था, संभवतः छुट्टी की प्रक्रिया को अंजाम देने और दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए। वह प्रक्रिया पूरी करने के कुछ घंटों बाद अस्पताल से निकल गईं और अपनी कार के अंदर फोन पर बात करते हुए तनावपूर्ण मूड में देखी गईं।
सैफ पर कथित तौर पर एक हमलावर ने हमला किया था, जो गुरुवार की तड़के उनके सबसे छोटे बेटे जेह के कमरे के माध्यम से बांद्रा स्थित उनके घर में घुस आया था। सैफ अपने बेटे जेह के कमरे में हो रहे शोर से जाग गए। वह कमरे के अंदर गए और देखा कि अपराधी उनके घरेलू सहायक से बहस कर रहा था, यह देखकर सैफ ने हस्तक्षेप किया और घरेलू सहायक को बचाने के लिए नंगे हाथों से घुसपैठिए से लड़ाई की। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, डॉक्टरों ने उनके घाव से 2.5 इंच का चाकू निकाला।