बीमार मां के लिए हमलावर ने किया क्राइम, नहीं जानता था कि सैफ के घर में करने जा रहा है चोरी
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 02:08 PM (IST)
नारी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के मामले में जांच जैसे-जैसे गति पकड़ रही है, ऐसे ही नई-नई बातें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आरोपी, जो कथित तौर पर एक बांग्लादेशी नागरिक है, अपनी मां के इलाज के लिए बांग्लादेश भागने के लिए किसी अमीर व्यक्ति को लूटना चाहता था।
आरोपी के खिलाफ छोटे-मोटे अपराधों का इतिहास है। वह पहले पश्चिमी मुंबई के अपमार्केट वर्ली इलाके में एक रेस्तरां में काम करता था। पूछताछ के दौरान शहजाद मोहम्मद ने बताया कि वह 13 हजार रुपये मासिक कमाता था। इस पगार से 12 हजार रुपये वह बांग्लादेश भेजता था जिससे उसकी मां का इलाज हो सके। बाद में वह ठाणे के एक रेस्तरां में काम करने लगा जहां चोरी करने पर उसे निकाल दिया गया।
कहीं काम ना मिलने के कारण वह परेशान था, आरोपी का कहना है कि बीमार मां की मदद के लिए उसने क्राइम को चुना। हमलावर नहीं जानता था कि वह बॉलीवुड अभिनेता सैफ के घर में चोरी करने जा रहा है वह सिर्फ शानदार अपार्टमेंट को देखकर वहां घुसा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी बांद्रा स्थित सैफ अली खान की बिल्डिंग में दीवार फांदकर घुसा था
गुरुवार की सुबह चोर सैफ के उनके सबसे छोटे बेटे जेह के कमरे में घुस आया था। अपने बेटे के कमरे में हो रहे हंगामे से सैफ की नींद खुल गई। वह कमरे के अंदर गया और देखा कि अपराधी उनके घरेलू सहायक से बहस कर रहा है, इसे देखते हुए सैफ ने हस्तक्षेप किया। आरोपी से लड़ने की कोशिश में अभिनेता पर कई बार चाकू से वार किया गया। अभिनेता को चाकू के छह घाव लगे थे।
--