''Pataudi Nawab है तो कुछ नवाबी खाते होंगे...'' Saif Ali Khan ने बताई अपनी फूड रूटीन
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 08:14 PM (IST)
नारी डेस्कः ये बात तो सब जानते हैं कि सैफ अली खान पटौदी खानदान से चिराग हैं। नवाब परिवार में जन्में सैफ अली खान को 10वें नवाब की उपाधि मिली। नवाब परिवार से नाता है तो सैफ की लाइफ भी एक दम रॉयल होगी और फूड की बात करें तो सैफ जो भी खाते होंगे वो भी एक दम लैविश व नवाबी होगा ...आम लोग ऐसा ही सोचते हैं लेकिन सैफ ने अपनी फूड रूटीन के बारे में जो बताया, उसे सुनकर शायद आप भी हैरान हो जाए कि नवाब के खानदान से ताल्लुक रखते सैफ खाने में ये सब खाते हैं।
हैल्दी और वेजिटेरियन लंच खाते हैं सैफ अली खान
जैसे कि सबको लगता है कि रॉयल फैमिली से हैं तो सैफ के शैफ उनके लिए हर रोज कुछ लैविश सी डिशेज ही बनाते होंगे लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया और कहा कि वह भी बिलकुल सिंपल सादा ही खाते हैं। सैफ अली खान ने बताया कि वह ज्यादातर रात को ही मीट खाते हैं और कबाब भी इवनिंग टाइम ही खाना पसंद करते हैं लेकिन उनका लंच बहुत हैल्दी और वेजिटेरियन होता है। ब्रेकफास्ट में वो ज्यादातर टोस्ट के साथ अंडे खाना ही पसंद करते हैं जबकि लंच में दाल, सब्जी में गाजर-मटर, भिंडी के साथ 1 रोटी खाते हैं और ये उनका बेसिक लंच है लेकिन कभी-कभी वह मछली के साथ चावल खाते हैं।
सैफ ने ये भी बताया कि जब वह फिल्म शूटिंग में जाते हैं तो अपना लंच या डिनर बॉक्स साथ लेकर जाते हैं क्योंकि उन्हें अपने शैफ के हाथ का ही खाना पसंद है हालांकि जब वह कही घूमने जाते हैं या फिर कही बाहर विदेश में शूटिंग करते हैं तो देसी खाने और डाइट को ही प्रेफरेंस देते हैं।
वो एक्टर हैं इसलिए वह नाप-तोल के खाते हैं लेकिन अगर वह चीट मील लेते हैं तो आगे वर्कआउट और वेगन डाइट को फॉलो भी करते हैं। जैसे जंकफूड में वो पिज्जा, बर्गर, बेलपूरी भी खाते हैं।
सैफ की बनाई फिश करीना और मां शर्मिला को बहुत पसंद
सलाम नमस्ते में सैफ अली खान ने शैफ का रोल निभाया था और सैफ ने उस दौरान कई डिशेज बनानी सीखी थी जो वह आज भी बनाते हैं। करीना और उनकी मां शर्मिला को सैफ के हाथ की बनी फिश बहुत पसंद है। वह पास्ता, स्पेगिटी भी बनाते ही रहते हैं। कपूर्स फूड लवर्स हैं ये बात तो सब जानते हैं।
जब वह अपने इन लॉज यानि कपूर फैमिली में जाते हैं तो जमकर खाते हैं। सैफ रीमा जैन के घर जाकर खाने का खूब आनंद लेते हैं। कपूर्स को चाइनीज खाना भी बहुत पसंद है और वो भी चाइनीज खाना पसंद करते हैं।
छुट्टी वाले दिन यानि संडे को वह सुबह चिल मूड में उठते हैं और सबसे पहले बच्चे, डॉग और वाइफ के साथ टाइम स्पैंड करते हैं। कुकिंग करते हैं, म्यूजिक सुनते हैं और उस दिन वर्कआउट-एक्सरसाइज बहुत कम करते हैं। सैफ का मानना है कि खाना हैल्दी होना ही जरूरी है...और ज्यादा उनकी डाइट रूटीन में सिंपल हैल्दी फूड ही शामिल रहता है।