वेस्टर्न ही नहीं ट्रेडीशनल ड्रेसेज में भी रफ्फल का क्रेज, देखिए लेटेस्ट ड्रेसेज

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 06:37 PM (IST)

रफ्फल का फैशन इन दिनों खूब चल रहा हैं...जिसे यंग गर्ल से लेकर एज्ड लेडी तक फॉलो कर रही हैं। रफ्फल अब न सिर्फ वेस्टर्नवियर में नजर आता हैं बल्कि ट्रेडीशनल ड्रेसेज में भी इस खूब क्रेज देखने को मिल रहा हैं। खास बात है कि इससे ट्रेडीशनल देसी ड्रेसेज को भी वेस्टर्न टच मिल जाता हैं। जो लड़कियों वेस्टर्न नहीं पहनती उनके लिए यह बात काफी अच्छी हैं कि वो सूट या फिर कुर्ती की स्लीव्स रफ्फल बना सकती हैं नहीं तो उसके साथ दुपट्टा फ्रील वाला ट्राई कर सकती हैं। तो चलिए आपको भी दिखाते हैं कुछ रफ्फल स्टाइल ड्रेसेज जिनसे आपको भी ढेरों फैशन टिप्स मिलेंगे...

PunjabKesari

फ्लेयर्ड पेंट के साथ ऱफ्फल टॉप काफी सूट करते हैं। 

PunjabKesari

आप चाहे तो टॉप का हल्का सा रफ्फल लुक दे सकते हैं या उसके साथ रफ्फल स्कॉफ वियर कर सकते हैं। 

PunjabKesari

आप यूं ड्रॉमेटिक रफ्फल ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

रफ्फल स्लीव्स का क्रेज तो लड़कियों के सिर चढ़ बोल रहा हैं। आप भी कॉकटेल पार्टी के लिए इस तरह की ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

रफ्फल साड़ी भी इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं जो ट्रेडीशनल में भी ग्रेसफुल लुक देती हैं। 

PunjabKesari

रफ्फल साड़ी में भी आपको काफी वैरायिटीज मिलेगी जो आपको गॉर्जियस लुक देगी। 

PunjabKesari

रफ्फल लुक भी चाहे तो वेडिंग फंक्शन पर ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static