वेस्टर्न ही नहीं ट्रेडीशनल ड्रेसेज में भी रफ्फल का क्रेज, देखिए लेटेस्ट ड्रेसेज
punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 06:37 PM (IST)
रफ्फल का फैशन इन दिनों खूब चल रहा हैं...जिसे यंग गर्ल से लेकर एज्ड लेडी तक फॉलो कर रही हैं। रफ्फल अब न सिर्फ वेस्टर्नवियर में नजर आता हैं बल्कि ट्रेडीशनल ड्रेसेज में भी इस खूब क्रेज देखने को मिल रहा हैं। खास बात है कि इससे ट्रेडीशनल देसी ड्रेसेज को भी वेस्टर्न टच मिल जाता हैं। जो लड़कियों वेस्टर्न नहीं पहनती उनके लिए यह बात काफी अच्छी हैं कि वो सूट या फिर कुर्ती की स्लीव्स रफ्फल बना सकती हैं नहीं तो उसके साथ दुपट्टा फ्रील वाला ट्राई कर सकती हैं। तो चलिए आपको भी दिखाते हैं कुछ रफ्फल स्टाइल ड्रेसेज जिनसे आपको भी ढेरों फैशन टिप्स मिलेंगे...
फ्लेयर्ड पेंट के साथ ऱफ्फल टॉप काफी सूट करते हैं।
आप चाहे तो टॉप का हल्का सा रफ्फल लुक दे सकते हैं या उसके साथ रफ्फल स्कॉफ वियर कर सकते हैं।
आप यूं ड्रॉमेटिक रफ्फल ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं।
रफ्फल स्लीव्स का क्रेज तो लड़कियों के सिर चढ़ बोल रहा हैं। आप भी कॉकटेल पार्टी के लिए इस तरह की ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।
रफ्फल साड़ी भी इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं जो ट्रेडीशनल में भी ग्रेसफुल लुक देती हैं।
रफ्फल साड़ी में भी आपको काफी वैरायिटीज मिलेगी जो आपको गॉर्जियस लुक देगी।
रफ्फल लुक भी चाहे तो वेडिंग फंक्शन पर ट्राई कर सकती हैं।