फोटोशूट में दिखा करीना का Royal look

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2017 - 04:03 PM (IST)

पंजाब केसरी(फैशन): बेबो यानि की करीना कपूर खान डिलीवरी के बाद एक से बढ़कर एक स्टाइलिश लुक में नजर आ रही है। डिलीवरी के बाद करीना ने रैंप वॉक भी किया। आजकल बेबो दुबई में हैं। हाल में उन्होंने फोटोशूट भी करवाया है। 

करीना ने पाकिस्तान फैशन डिजाइनर फ्रेंड Faraz Manan के शो में पहुंची, जहां वह रॉयल लुक में दिखाई दीं। टीम Asiana ने उन्हें होस्ट किया। उन्होंने इस मैगजीन के लिए फोटोशूट भी करवाया। करीना ने वन-शोल्डर मरसाला रंग का गाउन वियर किया हुआ था, जिसमें वह रॉयल लुक में दिखाई दे रही थी। उनके गाउन पर हैवी गोल्डन एम्ब्रॉएडरी की हुई है। अपने आउटफिट के साथ उन्होंने हैवी नेकलेस और एयररिंग्स वियर किए हुए है। 

PunjabKesari
फोटोशूट में उन्होंने ब्लैक कलर की भी ड्रैस पहनी हुई हैं, जिसमें उनका कैजुअल लुक देखने को मिल रहा है। वहीं, व्हाइट ड्रैस के साथ उन्होंने नेकलेस वियर किया हुआ है। आज हम आपको करीना ने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिसमें उनका रॉयल लुक देखने को मिल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static