अपने प्यार का इस तरह करें इजहार, बनवाएं ये 8 रोमांटिक टैटू
punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 04:03 PM (IST)

आजकल कई पार्टनर अपने प्यार को जाहिर करने के लिए अपने बॉडी पार्ट्स पर टैटू करवाते हैं। यह तरीका अपने पार्टनर के साथ अपनी फीलिंग को शेयर करने का अच्छा ऑप्शन है। बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर आम लोगों तक हर कोई स्टाइलिश व यूनिक स्टाइल मे टैटू करवाता है। कुछ लोग अपने पार्टनर का नाम या फिर उसकी पसंद का कोई टैटू करवाते हैं। मगर टैटू का ये स्टाइल काफी पूराना हो चुका है। अगर आप भी लेटेस्ट और रोमांटिक टैटू करवाने के बारे में सोच रहें हैं तो यहां से आइडिया ले सकते हैं।
1. King and Queen Tattoo
लड़की अपनी उगंली पर क्वीन और लड़का अपने हाथ पर किंग का टैटू करवा सकता है। इस तरह के यूनिक टैटू आपके हाथों पर बेहद प्यारे और स्टाइलिश लगेगा।
2. Lock and Key Tattoo
इस तरह के टैटू भी बहुत अच्छे लगेंगे। आप चाहें तो इस तरह का टैटू भी करवा सकते हैं।
3. Hand Tattoo
ये टैटू स्टाइल क्यूट होने के साथ ही रोमांटिक भी है। इस टैटू को दोनों पार्टनर अपने बाजुओं पर बनवा सकते हैं।
4. Heart with heartbeat Tattoo
लड़का और लड़की दोनों ही अपने हाथों पर दिल वाला टैटू भी बनवा सकते हैं। ये देखने में अच्छा लगेगा। अपने पर्टनर के लिए अपना प्यार जाहिर करने के लिए इस तरह के टैटू बहुत अच्छा ऑप्शन है।
5. Sun and moon Tattoo
तू सूरज में चांद पिया जी थीम पर बेस्ड ये टैटू भी अपके प्यार को दिखाता है।
6. I love you tattoo
दोनों पार्टनर एक दूसरे को अपना प्यार दिखान के लिए I love you के साथ उसका नाम भी लिखवा सकता है।
7. Heart Tattoo
इस तरह का टैटू भी अपने बाजुओं पर करवा सकते हैं। इस तरह के टैटू आपको स्टाइलिश और यूनिक दिखाएंगे।
8. Anniversary date Tattoo
अपनी शादी की एनिवर्सरी वाले डेट वाला टैटू भी करवा सकते हैं। इस टैटू को करवाने का यह फायदा होगा की आपको कभी अपनी एनिवर्सरी नहीं भूलेगी।