ऋचा चड्ढा ने मारिजुआना को ड्रग्स बताने पर जाहिर किया गुस्सा, बताए फायदे
punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2020 - 01:40 PM (IST)
सुशांत मामले में सीबीआई ड्रग्स के एंगल को लेकर की भी जांच कर रही है। रिया की ड्रग्स को लेकर की गई चैट वायरल होने के बाद सुशांत के स्टाफ मेंबर्स समेत कई लोगों पर शक गहरा होता जा रहा है। जिसके बाद रिया ने एक जानी-मानी वेबसाइट के साथ हुई बातचीत में कहा था कि सुशांत काफी समय से मारिजुआना लेते थे। जबकि सुशांत के असिस्टेंट का कहना है कि वह अपनी हेल्थ को लेकर काफी सतर्क रहते थे।
रिया के दिए इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को गिरफ्तार करने की मांग शुरू हो गई। इसी बीच अब एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने मारिजुआना को ड्रग बताने पर गुस्सा जाहिर किया है। ऋचा ने ट्वीट कर मारिजुआना के औषधीय गुणों के बारे में बताया और कहा कि भारतीय संस्कृति में इसे पवित्र पौधा माना गया है। ऋचा ने ट्वीट कर लिखा, 'जब पूरी दुनिया मारिजुआना के औषधीय लाभों को समझ रही है, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो इसे ड्रग बता रहे हैं! कृपया कुछ शोध करें, इस उपहार का अपमान करना बंद करें। अज्ञानी लोगों को हमारी विरासत या विश्वास का अपमान करने का अधिकार नहीं है।'
The time when the world is waking up to the medicinal benefits of marijuana, we have boomers frothing at the mouth shouting DRUGS! 🙄 Please do some research, stop insulting this gift of Soma. Ignorant people do not have the right to insult our heritage or faith. https://t.co/7UgWpgQmab
— TheRichaChadha (@RichaChadha) August 29, 2020
अपने दूसरे ट्वीट में ऋचा ने लिखा, 'भांग अथर्ववेद में उल्लिखित 5 पवित्र पौधों में से एक है। भांग को भोलेनाथ का प्रसाद माना जाता है, महाशिवरात्रि और होली इसका इस्तेमाल लेना लीगल है।' ऋचा के इस ट्वीट पर यूजर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
Cannabis is one of the 5 sacred plants mentioned in the Atharvaveda. Bhaang is considered भोलेनाथ का प्रसाद, is even legal on महाशिवरात्रि and होली ! There are several references to weed in our texts. In fact the name 'Indica' literally means 'from India'. pic.twitter.com/INJ9cubMiq
— TheRichaChadha (@RichaChadha) August 29, 2020