निर्दोष नागरिकों को निशाना बना रहा पाकिस्तान, बंकरों पर भेजे गए  हजारों लोग

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 10:45 PM (IST)

नारी डेस्क:  पाकिस्तानी सैनिकों की भारी गोलाबारी के बाद कश्मीर के तीन सीमावर्ती जिलों में नियंत्रण रेखा के पास रहने वाले हजारों लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपुरा जिलों में नियंत्रण रेखा के पास रहने वाले लोगों को बंकरों या अन्य स्थानों पर ले जाया गया है।


पड़ोसी देश में आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए मिसाइल हमलों के जवाब में पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा के पास नागरिक इलाकों पर बिना उकसावे के गोलाबारी शुरू करने के बाद लोगों को निकाला गया। नियंत्रण रेखा के पार से सात मई से शुरू हुई गोलाबारी में एक महिला की मौत हुई है, जबकि 18 अन्य घायल हुए हैं। 
 

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की बमबारी में 100 से अधिक घर, दो दर्जन से अधिक व्यावसायिक इमारतें और एक दर्जन सरकारी इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। सुरक्षित निकाले गए लोगों में से आधे से अधिक लोग कुपवाड़ा जिले के करनाह और माछिल सेक्टर से हैं। इसके बाद बारामूला जिले के उरी और बांदीपुरा जिले के कुछ इलाकों से भी लोगों को निकाला गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static