अनार के छिलकों से करें त्वचा की कई समस्याएं दूर

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2017 - 01:29 PM (IST)

अनार के फायदे : गर्मी के दिनों में धूप और पसीने की वजह से चेहरे पर मुंहासे और टैनिंग की समस्या हो जाती है। इसके लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन इनसे ज्यादा फायदा नहीं होता। ऐसे में अनार के छिलकों से त्वचा की कई समस्याओं को दूर किया जाता है। इसमें मौजूद विटामिन ए,बी,सी और फॉस्फोरस भरपूर मात्रा में होते हैं जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। आइए जानिए इसे इस्तेमाल करने का तरीका  अनार का छिलका दिलाए पुरानी खांसी से छुटकारा

 

1. झुर्रियां
अनार के छिलकों का पाउडर बना लें और उसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से झुर्रियों से छुटकारा मिलेगा।

 

2. मुहासों से राहत
 छिलकों को सुखाकर भूनें और ठंडा होने पर इन्हें पीस लें। इसमें पानी मिलाकर लेप बनाएं और फिर चेहरे पर लगाएं। इससे मुहासों की समस्या से राहत मिलेगी।  चेहरे की गंदगी होगी साफ, अनार को करें इस तरह इस्तेमाल

 

3. मुंह की बदबू से राहत
अनार के छिलके का पाउडर 1 गिलास पानी में मिलाएं और दिन में दो बार इस पानी से कुल्ला करें। इससे मुंह से बदबू नहीं आएगी।

 

4. टैनिंग
इसके सूखे छिलकों को किसी भी तेल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह धूप से होने वाली टैनिंग से बचाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static