ब्लीच-फेशियल करवाते वक्त अगर ध्यान नहीं रखी ये 10 बातें तो स्किन जाएगी बिगड़!
punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 06:43 PM (IST)

सेहत के साथ स्किन को भी पोषण मिलना बेहद जरूरी होता है। नहीं तो त्वचा बेजान, रूखी व असमय ही बूढ़ी नजर आने लगती है। ऐसे में इसे साफ और ग्लोइंग बनाने के लिए समय-समय पर ब्लीच, फेशियल व मसाज करवाने की जरूरत होती है। मगर इससे करवाते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। नहीं तो स्किन पर ग्लो आने की जगह नुकसान झेलना पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं उन 10 बातों के बारे में...
1. फेशियल या ब्लीच खुद करने से बचें
अगर आपको मसाज, फेशियल व ब्लीच नहीं करनी आती है तो ऐसे में इसे करने की गलती ना करें। इससे स्किन को नुकसान हो सकता है। ऐसे में इसे हमेशा ब्यूटी एक्सपर्ट्स से ही करवाएं। तभी चेहरे पर सही व बेदाग निखार आ पाएंगा।
2. चेहरा पर बार-बार हाथ ना लगाएं
चेहरे पर फेशियल, क्लीन-अप आदि करने में स्टीम भी दी जाती है। इससे स्किन के रोमछिद्र कुछ समय के लिए खुल जाते हैं। ऐसे में चेहरे पर बार-बार हाथ लगाने से उनपर बैक्टीरिया व गंदगी जमा हो सकती है। ऐसे में स्किन केयर प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करने के बाद चेहरे को छूने से बचें।
3. स्किन पर कठोर चीजें से रखें दूर
फेशियल, मसाज या क्लीन-अप करवाने के बाद स्किन की मृत कोशिकाएं साफ होकर नई कोशिकाएं बनती है। इसके चलते त्वचा बेहद ही मुलायम होती है। ऐसे में इसपर कोई भी कठोर चीज मलने या लगाने से स्किन को नुकसान हो सकता है।
4. क्लींजर करें यूज
मसाज, क्लीन-अप व फेशियल के बाद स्किन को साफ रखने के लिए साबुन की जगह क्लींजर का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप अपनी स्किन के हिसाब से क्लींजर खरीद सकते हैं। इससे त्वचा पर जमा गंदगी अच्छे से साफ होकर चेहरा सुंदर, मुलायम व ग्लोइंग नजर आएगा।
5. अगले 2-3 दिनों तक भरपूर मात्रा में पीएं पानी
फेशियल के बाद स्किन को गहराई से पोषण मिलने के साथ नमी बरकरार रखने में मदद मिलती है। ऐसे में स्किन पर सही तरीके से नमी बनाएं रखने के लिए इससे 2-3 दिनों तक भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करें। इससे त्वचा अंदर से साफ होगी। साथ ही फेशियल व क्लीन-अप का ग्लो अच्छे से नजर आएगा।
6. पैच टेस्ट करना ना भूलें
हर किसी की स्किन अलग तरीके की होती है। ऐसे में किसी भी तरह का प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। असल में, ब्लीज,फेशियल आदि में कैमिकल्स होते हैं। ऐसे में ये सेंसिटिव स्किन पर साइड इफेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए इसे यूज करने से पहले थोड़ी-सी मात्रा में ब्लीच या क्रीम लेकर उसे अपने हाथ या बाजू पर लगा कर चैक कर लें।
7. केमिकल फ्री फेशियल रहेगा सही
केमिकल से भरे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करने से स्किन खराब हो सकती है। खासतौर पर सेंसिटिव स्किन वाली लड़कियों को ऐसी चीजें यूज करने से पिंपल्स, जलन, खुजली व स्किन के रेड होने की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आपको भी ऐसी समस्या होती है तो आप केमिकल- फ्री ब्लीच, फेशियल व क्लीन-अप को यूज कर सकती है। यह आपको बाजार से आसानी से मिल जाएगी।
8. मॉश्चचराइज वाले प्रॉडक्ट्स करें यूज
स्किन में नमी बरकरार रखने के लिए ऐसे प्रॉडक्ट्स चुनें, जिनमें मॉश्चराइज हो। इससे स्किन हैल्दी होने के साथ साफ व ग्लोइंग नजर आएगी। खासतौर पर सर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में स्किन में पर्याप्त नमी बनाएं रखने के लिए मॉश्चचराइज वाले प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें।
9. ऑरगेनिक प्रॉडक्ट्स करें इस्तेमाल
कोई भी केमिकल की जगह ऑरगेनिक प्रॉडक्ट्स यूज करें। आप इन्हें बाजार से किसी भी दुकान से इसे आसानी से खरीद सकती है। ये प्रॉडक्ट बिना किसी साइड इफेक्ट के आपकी स्किन की कोमलता से साफ करके उन्हें नेचुरल ग्लो ने में मदद करेंगे।
10. विटामिन्स और ओमेगा-3 फैटी एसिड कैप्सूल करें इस्तेमाल
वैसे तो सेहतमंद रहने के लिए खाने में विटामिन और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर चीजों का सेवन करना चाहिए। इससे शरीर को सही मात्रा में पोषण मिलने के साथ बीमारियों से बचाव रहता है। साथ ही स्किन को रिपेयर करने में मदद करते हैं। इसके साथ ही बात स्किन केयर की करें तो आप स्किन को अच्छे से पोषण पहुंचाने के लिए फेशियल या मसाज के दौरान विटामिन्स और ओमेगा-3 फैटी एसिड के कैप्सूल को यूज कर सकती है। मगल इसे इस्तेमाल करने से पहले किसी एक्सपर्ट्स से एक बार जरूर पूछ लें।