अब भारत में भी मिलेगा फ्रेश फूड और ऑर्गेनिक कॉफी, रिलांयस ने Pret A Manger से मिलाया हाथ

punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 11:03 AM (IST)

दुनिया की मशहूर कंपनी रिलांयस ने फूड एंड बेवरेज में अपनी एंट्री का ऐलान किया है। कंपनी ने ब्रिटेन के मशहूर फूड चेन  ब्रैंड प्रेट ए मोंजेएर के साथ डील की है। प्रेट ए मोंजेएर ब्रांड को भारतीय बाजारों में मजबूती और बढ़ाने के लिए दोनों कंपनियों मिलकर कार्य करेंगी। प्रेट ए मोंजेएर सारी दुनिया में अपने ताजे खाने और ऑर्गेनिक कॉफी के लिए मशहूर है। इस साझेदारी के साथ ब्रांड्स अब देश भर के प्रमुख शहरों और ट्रैवल हब में अपनी एक नई फूड चैन खोलेगा। 

PunjabKesari

प्रेट ए मोंजेएर की 9 देशों में वैश्विक स्तर पर है 550 दुकानें 

प्रेट ए मोंजेएर की पहली फूड शॉप 1986 में लंदन में खोली गई थी, जहां हाथों से बना हुआ ताजा रेडी-टू-इट खाना ग्राहकों को परोसा जाता था। अब वर्तमान में ब्रांड की फूड शॉप्स यूके, यूएस, यूरोप और एशिया के साथ 9 देशों में 550 फूड शॉप हैं। वहीं दूसरी और रिलांयस ब्रांड्स को भारत में सबसे  बड़े लग्जरी और प्रीमियम रिटेलर के रुप में बहुत ही अच्छे से जाना जाता है। पिछले 14 सालों में कंपनी ने दुनियाभर के कई ब्रांडों  को डेवलेप किया है। 

PunjabKesari

 ग्राहकों में बढ़ रही है जागरुकता

रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के एमडी दर्शन मेहता ने कहा- 'प्रेट के साथ हमारी ये साझेदारी भारत में खाद्य और पेय उद्योग की मजबूत विकास क्षमता में निहित है। आरबीएल भारतीय उपभोक्ताओं की नब्ज पर बहुत ही बारीकी से नजर रखती है। ग्राहकों में भी खाने को लेकर बहुत ही जागरुकता बढ़ी है और ताजा खाने का भी नया चलन बन रहा है। बाकी दुनिया की तरह भारतीय भी ताजा और जैविक सामग्री से बने हुए खाने का अनुभव लेना चाहते हैं और प्रेट ए मोंजेएर उनकी मांगों को अच्छे से पूरा करने के लिए सक्षम है।'

रिलायंस ब्रांड्स के साथ काम करने के लिए उत्सुक 

प्रेट ए मोंजेएर के  सीइओ पैनो क्रिस्टोउ ने कहा-  'दो दशक पहले, हमने एशिया में प्रेट की पहली दुकान खोली थी और हमारे लिए यही एक प्रेरणा रही है कि हम अपना ताजे भोजन और 100%ऑग्रेनिक कॉफी को पूरे महाद्वीप के नए शहरों में लेकर आएं। आरबीएल अपने विशेषज्ञता से हमारे ब्रांड को भारत में सफल बनाने में पूरी मदद करेगा। हम उनके साथ काम करने के लिए बहुत ही उत्सुक है और यह हमारी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी वैश्विक फ्रैंजाइजी साझेदारी है।' 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Recommended News

Related News

static