रेखा जी की इन साड़ियों को देखकर आप भी हो जाएंगे फिदा!
punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 05:15 PM (IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा जी अपने गोल्डन ग्लो के लिए बहुत मशहूर है। उनकी एवरग्रीन ब्यूटी और साड़ियों की कलेक्शन से हर कोई वाकिफ है। रेखा जी के पास कांजीवरम से लेकर बनारसी साड़ी तक हर तरह के साड़ी मौजूद है। यह भी कहा जा सकता है कि उनके पास साड़ियों का ही वार्डरॉब है। चलिए आपको दिखाते है रेखा जी की कुछ बेस्ट साड़ियों की एक खास झलक....