गर्मियों में लगाएं लाल चंदन से बने ये खास फेस पैक, कुछ ही दिनों में दिखेगा फर्क

punjabkesari.in Wednesday, Mar 10, 2021 - 10:28 AM (IST)

गर्मियां आते ही लोग शरीर को ठंडक देने वाली चीजों का इस्तेमाल करने लगते हैं। वह ऐसी डाइट लेते हैं जिससे उनके शरीर को ठंडक मिले और उनकी बॉडी में गर्मी न पड़े। बस ऐसा ही कुछ हमारी स्किन के साथ होता है। गर्मियों में हमारी स्किन को भी ठंडक की जरूरत है। अब ऐसे में लड़कियों के मन में यही सवाल है कि वह इन गर्मियों में अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए क्या लगाएं और क्या नहीं। तो आपको बता दें कि अगर आप खूबसूरत स्किन चाहती हैं तो आप लाल चंदन का इस्तेमाल करें। चंदन तो वैसे भी ठंडक और अपनी शीतलता के कारण जाना जाता है। आप इसका प्रयोग कुछ खास फेसपैक बनाने के लिए भी कर सकती हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे इसका फेसपैक बना सकती हैं। 

ऑयली स्किन वालों के लिए खास फेसपैक 

मौसम कोई भी ऑयली स्किन वालों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है इसका कारण है कि वह अगर क्रीम लगाएं या न लगाएं लेकिन फिर भी उनकी स्किन चिपचिपी रहती है। स्किन पर बेवजह ही पिंप्लस होने की भी समस्या हो जाती है। ऐसे में लाल चंदन से बने इस खास फेसपैक का इस्तेमाल कर सकती है। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए 

PunjabKesari

. सबसे पहले लाल चंदन पाउडर लें
. अब आप इसमें ऐलोवेरा जेल मिला लें
. इसमें गुलाबजल मिलाएं
. अब आप इसकी पेस्ट तैयार कर लें
. इसे अच्छे से मिक्स करने के बाद अब आप इसे पूरे चेहरे पर लगा लें
. तकरीबन 20 से 25 मिनट के लिए इसे लगाएं
. फिर आप पानी से चेहरा धो लें
. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इसका प्रयोग कर सकती हैं

रिंकल फ्री स्किन के लिए फेसपैक 

आज कल लाइफस्टाइल ही ऐसा हो गया है कि उम्र से पहले ही चेहरे पर रिंकल पड़ जाते हैं। अगर आप रिंकल फ्री स्किन चाहते हैं तो भी आप चंदन के पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

ऐसे बनाएं फेसपैक 

. लाल चंदन पाउडर लें
. अब आप एक से दो चम्मच दूध मिला लें
. ध्यान रहे कि पेस्ट ज्यादा पतली या फिर मोटी न बने
. अब आप इसे चेहरे पर  लगा लें

ड्राई स्किन के लिए फेसपैक 

ड्राई स्किन के कारण भी आपको काफी समस्या होती है। इसलिए आप ड्राई स्किन की समस्या को खत्म करने के लिए भी चंदन पाउडर के इस खासपैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

ऐसे बनाएं फेसपैक 

PunjabKesari

. पहल तो आप लाल चंदन पाउडर लें
. अब आप इसमें बादाम तेल मिलाएं
. इसकी पेस्ट बनाएं
. ध्यान रहे कि बादात तेल ज्यादा न डालें
. अब आप इसे चेहरे पर लगाएं

लाल चंदन के फायदे 

1. ऐक्ने और पिंपल करे दूर
2. टॉनिक की तरह करे काम
3. त्वचा का कालापन करे दूर
4. ऑयली स्किन के लिए बेस्ट
5. स्किन बनाए मुलायम
6. चेहरे पर लाए शाइन 
7. स्किन बनाए सॉफ्ट
8. ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स की समस्या करे कम 
9. झाइयां करे दूर 
10. नहीं होगी कोई इंफेक्शन 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static