इंडस्ट्री पर उठे सवालों पर बोलीं रवीना - एक खराब सेब से पूरी टोकरी बर्बाद नहीं होती
punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 11:02 AM (IST)
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं हाल ही में जब रिया से जुड़ी ड्रग एंगल की चैट सामने आई थी तो कंगना ने इंडस्ट्री पर कईं तरह के सवाल उठाए थे जिस पर फैंस ने कंगना को सपोर्ट किया था। इतना ही नहीं कंगना ने वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में यह तक कहा था कि इंडस्ट्री के ज्यादातर स्टार्स ड्रग्स लेते हैं।
इसी मुद्दे को वकील महेश जेठमलानी ने ट्वीट कर शेयर किया है और साथ में उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स की चुप्पी पर भी कईं तरह के सवाल उठाए हैं और अब इसी पर एक्ट्रेस रवीना टंडन का रिएक्शन सामने आया है।
रवीना ने कहा - जरूरी नहीं पूरी इंडस्ट्री खराब हो
दरअसल रवीना ने महेश जेठमलानी के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा,' सब जानते हैं, 99 प्रतिशत जज, नेता, बाबू, अधिकारी और पुलिस भ्रष्ट होते हैं। यह बयान सबके लिए जेनरिक डिस्क्रिप्शन नहीं है। लोग समझदार हैं। उनमें अच्छे या बुरे का अंतर होता है। कुछ खराब सेब पूरी टोकरी को खराब नहीं करते हैं। इसी तरह हमारी इंडस्ट्री में भी अच्छे और बुरे लोग हैं।'
Globally,99 % of judges,politicians,babus,officials,cops are corrupt.This statement cannot be a generic description for all.People are intelligent.They can differentiate between good/ bad.Few bad apples cannot spoil a basket.Likewise our industry also has the good and the bad. https://t.co/2sicSRZaAP
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) September 1, 2020
आपको बता दें कि इस केस में जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री पर सवाल उठाए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ स्टार्स भी एक दूसरे पर भी निशाना साध रहे हैं।