धनतेरस पर महिलाओं की चांदी सोना हुआ सस्ता, ये है 22-24 Carat गोल्ड की कीमत
punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2023 - 11:15 AM (IST)
कल पूरे भारत में धनतेरस का पावन त्योहार मनाया जाएगा। इस खास दिन पर कई सारी महिलाएं सोना खरीदती हैं। ऐसे में यदि आप भी सोना खरीदना चाहती हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। भारतीय सर्राफा बाजार में 07 नवंबर को सोना और चांदी सस्ते हो चुके हैं। सस्ता होने के बाद भी सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति ग्राम के पार है। वहीं चांदी का भाव 71 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धथा वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम की कीमत 60772 रुपये है जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 71286 रुपये हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 61053 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो मंगलवार सुबह को 60772 रुपये पर आ गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों सस्ते हुए हैं।
ये है ज्वेलरी के अच्छे ब्रांड
वहीं ज्वेलरी के अच्छे ब्रांड्स की बात करें तो तनिष्क, मालाबार, गोल्ड, जोयालुक्कस, कल्याण ज्वेलर्स पूरे भारत में सोने की ज्वेलरी के सबसे अच्छे ब्रांड्स हैं।
क्या है सोना चांदी की कीमत?
एक वेबसाइट के अनुसार, कल सुबह 8 नवंबर को सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमत मामूली बढ़ते के साथ 60360 रुपये हो गई है वहीं 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 55512 रुपये का हो गया है। इसके अलावा 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 45452 पर आ गए हैं जबकि 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज 35453 रुपये हो गए हैं। इसके अलावा 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 8 नवंबर को सस्ती होकर 70228 रुपये हो गई है।
मिस्ड कॉल के साथ जानें सोने की कीमत
आईबजए (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए आप 89556644233 पर मिस्ड कॉल दे सकती हैं। इसके अलावा ज्यादा सोने की अपडेट्स जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
आपको बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। यह सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA के द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य होते हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी नहीं होती है। गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं।