रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील कमेंट पर राखी सावंत का समर्थन, बोलीं- ''उसे माफ कर दो''
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 01:51 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_50_428844285rakhisawant.jpg)
नारी डेस्क: इंडिया गॉट लेटेंट शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा एक प्रतियोगी से पूछे गए अश्लील सवाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस विवाद के बाद रणवीर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है, और उनके खिलाफ कई शिकायतें और एफआईआर दर्ज की गई हैं। लेकिन इस बीच, ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने रणवीर के समर्थन में आवाज उठाई है और उनसे माफी मांगने की अपील की है।
राखी ने माफ करने की अपील की
राखी सावंत ने रणवीर के माफी मांगने वाले पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, "इट्स ओके, कभी-कभी हो जाता है, उसे माफ कर दो। मुझे पता है कि उन्होंने गलत किया है, लेकिन उसे माफ कर दो।" राखी का कहना था कि हर इंसान से कभी न कभी गलती हो जाती है और हमें माफी देनी चाहिए।
इंडिया गॉट लेटेंट में हुआ था विवाद
दरअसल, यह विवाद शो के एक हालिया एपिसोड के दौरान हुआ था, जब रणवीर इलाहाबादिया ने प्रतियोगी से आपत्तिजनक सवाल पूछा। यह सवाल शो में काफी विवादित हो गया था, जिसके बाद रणवीर ने एक वीडियो पोस्ट कर माफी भी मांगी थी।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: शाही स्नान में भीड़-भाड़ के कारण नहीं जा पा रहे श्रद्धालु, तो घर पर करें ये 5 स्टेप्स
एफआईआर और शिकायतें दर्ज
इस विवाद के बढ़ने के बाद कई लोग रणवीर के खिलाफ पुलिस में शिकायत लेकर पहुंचे हैं। एफआईआर में उन पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में समय रैना, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा और रणवीर इलाहाबादिया सहित अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।
यूट्यूब ने हटाया एपिसोड
इस विवाद के बाद यूट्यूब ने समय रैना के इस विवादित एपिसोड को अपने प्लेटफॉर्म से हटा लिया है।
इस पूरे घटनाक्रम में राखी सावंत की माफी की अपील ने मीडिया और सोशल मीडिया पर ध्यान आकर्षित किया है।