समुद्र तट की सफाई करने पहुंचे रणदीप हुड्डा, कहा- ये मेरी भी जिम्मेदारी है
punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 11:19 AM (IST)
रणदीप हुड्डा सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव रहते हैं और वो ज्यादातर मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। वहीं हाल ही में रणदीप ने वो काम कर दिखाया है जिससे उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल हाल ही में रणदीप ने मुंबई के वर्सोवा बीच की सफाई की इसकी कुछ तस्वीरें भी रणदीप ने लोगों के साथ शेयर की हैं ।
बारिश में की सफाई
इन दिनों बारिश के दिन चल रहे हैं ऐसे में रणदीप इस बारिश में भी बीच पहुंचे और उन्हेंने वहां जाकर सफाई की और तकरीबन 16 टन कूड़ा उठाया और समुद्र तट को साफ किया।
ये हमारी भी जिम्मेदारी बनती है : रणदीप
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो और फोटोज को शेयर कर रणदीप हुड्डा ने लिखा जब मैनें पर्यावरण की इस गंदगी को देखा तो ज्यादातर लोगों की तरह मुझे भी यही ख्याल आया की ये किसी और का काम है पर सच्चाई ये है कि इसमें हम सब एक साथ हैं, तो ये मेरी जिम्मेदारी भी बनती है।'
रणदीप आगे लिखते हैं मैं अफरोज शाह जैसे जमीन पर खुद उतर कर बदलाव लाने वालों से प्रेरित हुआ हूं जो मुझसे हो सकता है करता हूं। क्या आप कर रहे हैं?