समुद्र तट की सफाई करने पहुंचे रणदीप हुड्डा, कहा- ये मेरी भी जिम्मेदारी है

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 11:19 AM (IST)

रणदीप हुड्डा सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव रहते हैं और वो ज्यादातर मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। वहीं हाल ही में रणदीप ने वो काम कर दिखाया है जिससे उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल हाल ही में रणदीप ने मुंबई के वर्सोवा बीच की सफाई की इसकी कुछ तस्वीरें भी रणदीप ने लोगों के साथ शेयर की हैं । 

PunjabKesari

बारिश में की सफाई

इन दिनों बारिश के दिन चल रहे हैं ऐसे में रणदीप इस बारिश में भी बीच पहुंचे और उन्हेंने वहां जाकर सफाई की और तकरीबन 16 टन कूड़ा उठाया और समुद्र तट को साफ किया।

PunjabKesari

PunjabKesari

ये हमारी भी जिम्मेदारी बनती है : रणदीप

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

This is the backyard of humanity and it’s not pretty..being a #Safaikarmachari (cleaning worker) with the inspirational @afrozshah_ to clean my backyard, helping the tireless @my_bmc #frontlineworkers in the #MumbaiRains maintaining #SocialDistancing #masks let’s start respecting #MotherNature 🙏🏽 what is your backyard ? Have you seen it lately? Let’s do our bit wherever we are #ocean #savetheplanet #savetheocean #noplanetb #environment

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on Jul 5, 2020 at 8:06am PDT

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो और फोटोज को शेयर कर रणदीप हुड्डा ने लिखा जब मैनें पर्यावरण की इस गंदगी को  देखा तो ज्यादातर लोगों की तरह मुझे भी यही ख्याल आया की ये किसी और का काम है पर सच्चाई ये है कि इसमें हम सब एक साथ हैं, तो ये मेरी जिम्मेदारी भी बनती है।'

रणदीप आगे लिखते हैं मैं अफरोज शाह जैसे जमीन पर खुद उतर कर बदलाव लाने वालों से प्रेरित हुआ हूं जो मुझसे हो सकता है करता हूं। क्या आप कर रहे हैं?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static