डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने कहा, किम जोंग से भी ज्यादा निर्दयी होंगी उनकी बहन

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 03:07 PM (IST)

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग इन दिनों अपनी सेहत को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। कुछ रिपोर्ट्स ये दावा कर रही है कि उनकी मौत हो गई है लेकिन देखा जाए तो नॉर्थ कोरिया ने अभी तक इसकी कोई पुष्टि नही की है खबरें तो ये भी आ रही है कि अगर किम जोंग की मौत होती है तो शासन उनकी बहन किम यो जोंग संभालेगी।

अब इसी खबरों की अटकलों पर बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने किम जोंग की बहन के लेकर एक ट्वीट कर दिया जो कि खूब वायरल हो रहा है। अपने ट्वीटर अंकाउट से राम गोपाल वर्मा ने कहा, ' अफवाह है कि किम जोंग उन की मौत के बाद उनकी बहन ये जगह लेगी जोकि उनसे भी ज्यादा निर्दयी है। अच्छी खबर ये है कि दुनिया को उसकी पहली महिला विलेन मिल जाएगी।

राम गोपाल के इस ट्वीट के बाद लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और राम गोपाल वर्मा तो आजकल सोशल मीडिया की सुर्खियों पर छाए रहते हैं। वहीं आपको बता दें कि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है कि नॉर्थ कोरिया के तानाशाह नही रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static