क्या पूछताछ से भाग रही हैं रकुल प्रीत? बोलीं- NCB की तरफ से नहीं मिला कोई समन
punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 11:22 AM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया की ड्रग चैट अब पूरी इंडस्ट्री पर भारी पड़ती जा रही है। इसमें अभी तक कईं ए लिस्टर्स स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं। इस केस की जांच में जुटी में एनसीबी लगातार पूछताछ कर रही है और हाल ही में एनसीबी ने बॉलीवुड की 4 बड़ी अभिनेत्रियों को समन भेजा है। इनमें सारा अली खान, दीपिका पादुकोण ,रकुलप्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर का नाम शामिल है।
एनसीबी से नहीं मिला सामन : रकुलप्रीत
खबरों की मानें तो बीते दिन एनसीबी ने इन एक्ट्रेस को समन भेजा है लेकिन वहीं इस लिस्ट का हिस्सा रकुलप्रीत सिंह भी हैं लेकिन वह लगातार अपने उपर लग रहे इन इल्जामों से मुंह मोड़ रही हैं। इतना ही नहीं अब तो रकुलप्रीत ने इस बात से भी मुंह फेर लिया है कि एनसीबी ने उन्हे कोई समन भेजा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रकुलप्रीत ने इंकार करते हुए कहा है कि एनसीबी ने उन्हें कोई समन नहीं भेजा है।
एनसीबी अधिकारियों का नहीं हो पा रहा संपर्क
आपको बात दें कि एनसीबी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए एक्ट्रेस को अलग अलग दिन बुलाया था। वहीं आज रकुलप्रीत से पूछताछ होनी थी लेकिन उन्होंने जाने से इंकार कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक एनसीबी अधिकारियों ने एक्ट्रेस से कईं बार संपर्क करने की कोशिश भी की थी लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब सामने नहीं आया । हालांकि एनसीबी ने उन्हें समन भेजा था लेकिन रकुलप्रीत न ही पूछताछ के लिए गईं और न ही एजेंसी को कोई जवाब दे रही हैं।
खटखटा चुकी हैं दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा
गौरतलब है कि रकुलप्रीत दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया चुकी हैं। दरअसल इस केस में अपना नाम आने के बाद रकुलप्रीत सिंह ने मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने के लिए सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय को निर्देश देने की मांग की थी । दायर की गई याचिका में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक लगाने की मांग की थी।