रणवीर इलाहाबादिया को जान से मारने की धमकियां, कहा- ''मैं भाग नहीं रहा, डरा हुआ हूं''

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 12:38 PM (IST)

 नारी डेस्क: समय रैना के पॉपुलर शो इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता के बारे में एक अभद्र सवाल पूछा, जिसने सोशल मीडिया पर भारी विवाद पैदा कर दिया। रणवीर के इस सवाल ने लोगों का गुस्सा भड़का दिया और उन्होंने आलोचना की। बाद में, रणवीर ने माफी मांगते हुए अपनी गलती स्वीकार की।

कई जगहों पर शिकायत दर्ज

रणवीर के इस विवादित बयान के बाद मुंबई, असम समेत कई शहरों में उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज की गईं। इस बीच, पुलिस ने बताया कि वे रणवीर से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि उनका फोन बंद था और घर भी बंद था। इससे यह आशंका पैदा हुई कि वह पुलिस से भाग रहे हैं।

PunjabKesari

रणवीर का बयान - 'मैं भाग नहीं रहा'

रणवीर ने अब इस स्थिति पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और इंस्टाग्राम पर एक स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने कहा, "मैं पुलिस से भाग नहीं रहा हूं, बल्कि इस समय बहुत डर महसूस कर रहा हूं। मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। कुछ लोग मेरी मां के क्लिनिक में मरीज बनकर घुस आए थे। मैं बहुत घबराया हुआ हूं, लेकिन मैं कानून से पूरी तरह सहयोग कर रहा हूं और मैं पुलिस और अन्य एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा।"

PunjabKesari

कानूनी प्रक्रिया का पालन करने का वादा

रणवीर ने आगे कहा, "मैं पूरी तरह से कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करूंगा और सभी केस से जुड़े अधिकारियों के साथ सहयोग करूंगा। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि कोई भी गलतफहमी न हो।" उन्होंने अपनी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर भी खेद व्यक्त किया और कहा, "मेरी टिप्पणी असंवेदनशील और अनादरपूर्ण थी, मुझे इसका दुख है और मैं इसके लिए माफी चाहता हूं।"

PunjabKesari

समय रैना का बयान - शो एपिसोड हटाने की मांग

समय रैना ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने शो के सभी एपिसोड हटाने की बात की थी। उनका कहना था कि उनका उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था और वह लोगों को हंसाने के लिए शो कर रहे थे।

 पुलिस और न्यायिक प्रणाली पर भरोसा

रणवीर इलाहाबादिया ने इस पूरे घटनाक्रम के बारे में साफ किया कि वह भारत की पुलिस और न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा रखते हैं। वह इस कठिन समय में भी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए मामले का हल चाहते हैं और जल्द ही स्थिति सामान्य होने की उम्मीद करते हैं।
 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static