इंडियाज गॉट लैटेंट कॉन्ट्रोवर्सी: साइबर सेल से समन मिलने के बाद राखी बोली- मैं तो भिखारन हूं, मैंने कोई गुनाह नहीं किया

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 10:09 AM (IST)

नारी डेस्क: रणवीर इलाहाबादिया विवाद के बीच राखी सावंत को महाराष्ट्र पुलिस साइबर सेल ने तलब किया है। उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और कहा कि उन्हें समन भेजने के बजाय उन्हें वीडियो कॉल पर ही सवाल पूछने चाहिए थे। इसके साथ ही उन्होंने पेंडिंग पड़े रेप के मामलों और न्याय का इंतजार कर रहे पीड़ितों का भी मुद्दा उठाया। 

PunjabKesari
राखी सावंत ने अपने आईजी पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा- "मुझे समन भेजने का कोई मतलब नहीं है। आप मुझे सिर्फ वीडियो कॉल कर सकते हैं और मैं हर सवाल का जवाब दूंगी। मैं एक कलाकार हूं। मुझे इंटरव्यू करने के लिए पैसे दिए गए और मैंने इंटरव्यू किया, बस इतना ही। मैंने इंटरव्यू के दौरान किसी को गाली भी नहीं दी।" राखी सावंत को अपना बयान दर्ज कराने के लिए 24 फरवरी को साइबर सेल के सामने पेश होने को कहा गया है।

PunjabKesari
इसके बाद राखी ने कहा-   "पहले, पेंडिंग रेप केसेस को सुलझाएं. मैं तो भिखारन हूं, मेरे पास एक रुपया भी नहीं है, मैं दुबई में रहती हूं, मेरे पास काम नहीं है। हर दिन लड़कियों के साथ बलात्कार हो रहा है, उनके परिवार के लिए कुछ करो, उनके गुनाहगारों को पहले सजा दो,  हमने तो कोई गुनाह नहीं किया, हम तो व्हाइट कॉलर हैं.”। बता दें कि राखी सावंत पिछले साल अक्टूबर में समय रैना के शो "इंडियाज गॉट लेटेंट" में नजर आई थीं। इस एपिसोड के दौरान, उनकी सह-जज महीप सिंह के साथ तीखी बहस हुई, जो तब और बढ़ गई जब उन्होंने मंच पर एक कुर्सी फेंकी। एक दर्शक द्वारा फुटेज को इंटरनेट पर साझा किए जाने के बाद यह घटना वायरल हो गई। । 

PunjabKesari

इस बीच, आशीष चंचलानी और रणवीर अल्लाहबादिया 24 फरवरी को साइबर सेल के समक्ष अपना बयान देने के लिए पेश होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया को ठाणे के नोडल साइबर पुलिस स्टेशन में जांच अधिकारी को अपना पासपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है। महाराष्ट्र साइबर विभाग ने पहले ही रघु राम और देवेश दीक्षित के बयान दर्ज कर लिए हैं। आपकी याददाश्त को ताज़ा करते हुए, रणवीर अल्लाहबादिया "इंडियाज गॉट लेटेंट" में दिखाई दिए और एक महिला प्रतियोगी से उसके माता-पिता के बारे में अनुचित और आपत्तिजनक सवाल पूछने के बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इस घटना के बाद, मुंबई पुलिस आयुक्त और महाराष्ट्र महिला आयोग के पास एक औपचारिक शिकायत दर्ज की गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static