राजस्थानी नेकलेस की बढ़ी डिमांड, देखिए लेटेस्ट डिजाइन्स
punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2019 - 06:12 PM (IST)
शादी के दिन हर लड़की खुद को क्वीन के रॉयल अंदाज में देखना पसंद करती हैं, जिसके हिसाब से वह ज्वैलरी डिजाइन्स भी रॉयल ही चूज करती है। बात नेकलेस की करें तो इन दिनों चौकर, रानी हार, कॉलर नेकलेस या बिब नेकलेस खूब ट्रैंड में हैं जिससे लड़कियां खूब इंस्पायर्ड भी होती है। मगर आज हम आपके लिए पारंपरिक राजस्थानी एड नेकलेस (AAD नेकलेस) डिजाइन लेकर आए है जो शाही लुक देते है।
राजपूती स्टाइल नेकलेस का ट्रैंड
एड नेकलेस को राजपूती Aad के रूप में जाना जाता है, जो लंबा चौकर हार होता है, जिसे कीमती स्टोन्स से बनाया जाता है और छोटे मोतियों की मदद से इनके साथ झूमर जोड़ा जाता है। मूल रूप से राजस्थानी ब्राइड्स के बीच लोकप्रिय इस स्टेटमेंट नेकलेस ने अन्य ब्राइड्स के दिलों में भी खास जगह बना ली है।
सिर्फ दुल्हने ही नहीं बल्कि बाकी लड़कियां भी अपने ट्रैडीशनल लहंगा लुक को कंप्लीट करने करने के लिए इस तरह के ऑफबीट पीसेज पहनना पसंद कर रही हैं। अगर आप भी अपने ब्राइडल लुक में कुछ राजस्थानी शाही टच चाहती है तो इन नेकलेस से आइडिया ले सकती हैं।
Heirloom rajputi aad necklace
Meenakari aad choker
Enameled aad necklace