राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर 10 अगस्त को होगी सुनवाई
punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 05:22 PM (IST)
एडल्ट वीडियो केस में शिल्पा शेट्टी के पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में राज के खिलाफ दूसरी एफआईआर दर्ज हुई थी जिसके सिलसिले में भा राज से पुछताछ की जाएगी। वहीं अब राज कुंद्रा और रेयान थोरपे की जमानत याचिकाओं पर 10 अगस्त को सुनवाई होगी। गुरुवार को दोनों की जमानत याचिका पर पुलिस को नोटिस जारी किया गया है।
बता दें कि राज कुंद्रा और रेयान ने मजिस्ट्रेट अदालत के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी गई थी। इस ससय राज 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं।
हॉटशॉट्स और बॉलीफेम से मिली 51 एडल्ट फिल्में
उधर, राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के मामले में नए अपडेट्स सामने आए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अरुणा ने बताया कि मुंबई क्राइम ब्रांच को दो ऐप्स हॉटशॉट्स और बॉलीफेम से 51 एडल्ट फिल्में मिली हैं। उन्होंने बताया कि राज कुंद्रा की तरफ से उनके बहनोई प्रदीप बख्शी को एक ईमेल भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही हैं।
इन सब विवादों के बीच शिल्पा शेट्टी ने भी इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि इस मामले पर वह अब तक चुप रहीं और आगे भी रहेंगी। इसके साथ ही शिल्पा ने मीडिया से रिक्वेस्ट भी की है कि बच्चों के लिए ही सही लेकिन निजता का ध्यान रखें। साथ ही ये भी कहा कि मुंबई पुलिस और न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।
याद दिला दें कि राज कुंद्रा की गिरफ्तारी बीती 19 जुलाई को हुई थी। इसके बाद उन पर क्राइम ब्रांच को 25 लाख रुपए घूस देने का आरोप भी लग चुका है। राज पर अश्लील फिल्में बनाने और उसे एप पर प्रसारित करना का आरेप लगा है।