पानी में बहा होटल, मणिकरण साहिब गुरुद्वारा का टूटा पुल... Manali में बारिश ने मचाया आतंक
punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 11:47 AM (IST)
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश ने ऐसा तूफान मचाया कि चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। राज्य में हवाई, रेलवे, सड़क, बिजली एवं सार्वजनिक संपत्ति को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचा है जबकि सतलुज, रावी, ब्यास यमुना और चेनाब जैसी सभी नदियों का जल स्तर बढ़ गया है जिससे पंडोह, नंद साहिब में माजरी चौक, बद्दी में झारमाजरी, लाहौल स्पीति में ग्रामफू और कुल्लू में रामशिला में नदियों के आसपास के क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं।
Water has entered the premises of Gurdwara Manikaran Sahib in #Manali #Kasol. Rain fury in #HimachalPradesh #GurdwaraManikaranSahib pic.twitter.com/Xe2t6H09a2
— Chandan Sadhu (@chandansadhu) July 9, 2023
प्रकृति के प्रकोप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। पानी का बहाव इतना तेज और भारी है कि वह रास्ते में हर चीज में अपनी चपेट में ले रहा है। इसी बीच गुरुद्वारा श्री मणिकरण साहिब की बेहद भयानक तस्वीर सामने आई है, जिसमें गुरुद्वारा और शिव मंदिर को जोड़ने वाला पुल पार्वती नदी के बढ़े हुए जलस्तर से टूटता हुआ दिखाई दिया।
🌧🌊🇮🇳 - Hotel washed away in #ManaliAallu amid heavy rains in #HimachalPradesh, #India. pic.twitter.com/1wXr6IvFw4
— 🔥🗞The Informant (@theinformantofc) July 11, 2023
पुल पर सैलाब की टक्कर का वीडियो भी सामने आया है।मणिकरण अपने ऐतिहासिक, धार्मिक और पर्यटन के रूप में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। यह राजसी गुरुद्वारा मणिकरण का मुख्य आकर्षण है और पार्वती नदी के किनारे पार्वती घाटी में स्थित है। यह इस क्षेत्र में आने वाले सिखों और हिंदुओं दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है।
Kullu (Himachal Pradesh) : a truck washed away in Beas River (Source: Locals & Confirm By Police)#KULLU #BEASRIVER #HIMACHALPRADESH pic.twitter.com/AnWaJ1sXHB
— Nitesh rathore (@niteshr813) July 10, 2023
वहीं इसी बीच मनाली में पानी के भारी प्रवाह के कारण एक होटल ताश के पत्तों की तरह ढहता हुआ दिखाई दिया। कुल्लू के एक अन्य दृश्य में, एक ट्रकतेज बहती ब्यास नदी में ऐसे बहते हुए देखा जा सकता है, ऐसा लगा रहा है जैसे कि वह कोई खिलौना हो।
बारिश के कारण कुल्लू से मनाली और अटल सुरंग एवं रोहतांग की ओर जाने वाले वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ है और यह पूरी तरह से बंद है। रास्ते पर पत्थरों और चट्टानों के गिरने से एनएच-3 का कुल्लू-मनाली-केलांग सड़क कुल्लू और मनाली के बीच में कई जगहों पर बाधित हुआ है।मंडी-कुल्लू मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन हुआ है जिसके कारण यह मार्ग यातायात के लिए सुरक्षित नहीं है। ,
कुल्लू जिले में भुंतर से मणिकर्ण, भुंतर से गड़ागुसैनी, पाटलीकुहल से पांगण की सड़कें बंद हैं। मनाली के पास नागर ब्रिज का एक हिस्सा बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हो गया। ब्यास नदी और कई अन्य नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। मला, कुल्लू और कांगड़ा में घने कोहरे एवं लगातार बारिश होने के कारण हवाई सेवा ठप्प है।