ब्रिटेन की रानी ने दिया लोगों को हौंसला, हर तरह से तैयार हैं हम
punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2020 - 12:50 PM (IST)
ब्रिटेन दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्ट में शामिल है। जब-जब दुनिया पर महामारी जैसा कोई प्रकोप बना है, ब्रिटेन ने उसका डटकर सामना किया है। कोरोना को लेकर आज पूरी दुनिया में कड़े से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में ब्रिटेन की रानी Queen Elizabeth ने मीडिया के साथ बातचीत की, जिस दौरान उन्होंने खुद को इस महामारी से लड़ने में बिल्कुल सक्ष्म बताया।
A message from Her Majesty The Queen.https://t.co/xVJmB7aU40 pic.twitter.com/HLHqRnZGIP
— The Royal Family (@RoyalFamily) March 19, 2020
महारानी ने स्टेटमेंट के जरिए लोगों को कहा कि, उनका परिवार एक पूरा साम्राज्य संभालता है। ऐसे में इस महामारी से लड़ने के लिए भी वह पूरी तरह तैयार हैं। अपनी स्टेटमेंट में उन्होंने यह भी जिक्र किया कि आज जो हालात बनते जा रहे हैं, उनका सामना करना काफी मुश्किल है। ऐसे में उन्होंने उन सब लोगों, खासतौर पर डॉक्टर्स को इसी तरह अपना हौंसला बनाए रखने के लिए कहा, जो एकजुट होकर बीमार लोगों का इलाज करने के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं।
क्या है UK की सिचुएशन?
हाल ही में हुए शोध के मुताबिक ब्रिटेन में अब तक 5 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक यह समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ने के चांसिस हैं। ब्रिटेन में भी लोगों को घरों से न निकलने के आदेश दिए जा चुके हैं। कल तक शायद कैनेडा की तरह यू.के. में भी सड़के सुनसान दिखाई पड़ेगी।
With heavy hearts, we’re raising the drawbridge 🏰
— The Tower of London (@TowerOfLondon) March 19, 2020
In light of recent govt advice the Tower will close from Friday evening. This extraordinary building has withstood a great deal in its 1,000 year history, and we'll bounce back from this too.
Stay tuned, and stay safe 👑 pic.twitter.com/BEiEhkkE0k