पंजाब में अगले 2 हफ्तों तक मिनी लॉकडाउन, सभी दुकानें बंद रखने का आदेश
punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 07:37 PM (IST)
पंजाब में बढ़ रहे कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। वहीं वायरस को फैलने से रोकने के लिए पंजाब सरकार ने 2 हफ्तों के लिए मिनी लाॅकडाउन का ऐलान कर दिया है। साथ ही में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नई गाइडलाइंस जारी की है। जिसके तहत सभी दुकानें बंद रहने का आदेश दिया गया है।
जारी की गई नई गाइडलाइंस
. सभी गैर जरूरी समान की दुकानें बंद रहेंगी।
. पंजाब में एंट्री लेने पर कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जरूरी।
. सरकारी ऑफिस में 50% हाजरी
. शादी और संस्कार में 10 व्यक्तियों को अनुमति
. सारे धार्मिक स्थान शाम 6 बजे बंद करने के आदेश
. चार पहिया वाहन में दो व्यक्ति और दो पहिया वाहन में सिर्फ एक व्यक्ति कर सकेगा सफर
बता दें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 1,95,57,457 हो गई है। अब तक इस महामारी से 1,59,92,271 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि देश भर में कोरोना से 2,15,542 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में एक्टिव केस की संख्या 33,49,644 है। अब तक 15,68,16,031 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।