पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, इस तारीख से खुलेंगे स्कूल
punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 06:42 PM (IST)
कोरोना के चलते इस साल बच्चों की सेफ्टी के लिए स्कूल बंद रखे गए। बच्चों ने इस साल ऑनलाइन ही पढ़ाई की। हालांकि अब पंजाब सरकार ने इस पर बड़ा फैसला सुना दिया है। दरअसल पंजाब सरकार ने 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक स्कूल खोलने का ऐलान कर दिया है। पंजाब सरकार ने 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने की इजाजत दे दी है। कोरोना काल में तकरीबन 6 महीने बाद जाकर स्कूल खुलने का फैसला आया है।
पंजाब सरकार द्वारा शर्तों सहित आंशिक तौर पर स्कूल खोलने का ऐलान किया गया है। इन शर्तों के तहत अभी सिर्फ 9वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चे ही स्कूल आएंगे और उन्हें अपने माता पिता से इजाजत लेनी अनिवार्य होगी।
परिजनों की लिखित अनुमति जरूरी
बात अगर सरकार की गाइडलाइन की करें तो बच्चों को पहले अपने परिजनों से लिखित अनुमति लेनी पड़ेगी इसके बाद ही वह स्कूल आ पाएंगे। स्कूलों में बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स के मुताबिक फर्नीचर, स्टेशनरी, स्टोरेज प्लेस, वाटर टैंक, किचन, कैंटीन, लैबोरेटरी समेत हर जगह को सेनिटेज करना होगा।