Corona In Punjab: लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में हुई 30 मौतें
punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2020 - 12:45 PM (IST)
देश भर में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। पहले जहां कोरोना के केस कम हुए थे वहीं अब एक और बार महामारी की लहर वापिस आ रही है। पंजाब राज्य में भी कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं जो कि सरकार और आम लोगों की चिंता को और बढ़ा रहा है। हाल ही में राज्य में कोरोना के 515 केस पाए गए वही 24 घंटे में कोरोना से 30 मौतें हुई हैं। खबरों की मानें तो अब पंजाब में कोरोना के केस का आंकड़ा 1,42,597 और मौतों का आंकड़ा 4,510 तक पहुंच गया है।
इस जिले में आए इतने केस
तो आईए अब आपको बताते हैं कि किस जिले में कोरोना के कितने मामले सामने आए।
- लुधियाना 92 केस
- अजीतगढ़ ( मोहाली) और जांलधर में 76 केस
- पटियाला 59 केस
- अमृतसर 45 केस
- होशियारपुर 29 केस
पंजाब में एक्टिव केस में भी बढ़ोतरी हुई है और एक्टिव केसों का आंकड़ा 5 हजार तक पहुंच गया है। वहीं वर्तमान में 152 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 20 क्रिटिकल या वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
24 घंटे में दर्ज हुईं 30 मौतें
राज्य में पिछले 24 घंटे में 30 मौतें सामने आईं हैं। कोरोना के बढ़ते मामले हर किसी की चिंता बढ़ा रहे हैं। हालांकि सरकार की तरफ से हर प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं देश दुनिया की कंपनिया इसकी वैक्सीन पर काम कर रही हैं और यही उम्मीद जताई जा रही है कि लोगों को जल्द कोरोना की वैक्सीन मिल जाएगी।