Diabetes कंट्रोल करने में मददगार हैं कद्दू के बीज, जानिए इसके फायदे
punjabkesari.in Monday, Jun 06, 2022 - 03:36 PM (IST)
आज के लाइफस्टाइल के चलते लोगो में शुगर की समस्या आम हो गई है। इससे बचने के लिए हमें अपनी डाइट अच्छी रखनी चाहिए। डाइट में कई ऐसे फूड मौजूद हैं जो शुगर को कंट्रोल करने में असरदार हैं। कद्दू के बीज शुगर को कंट्रोल करने में बेहद असरदार साबित होते हैं। कद्दू के बीज की तासीर ठंडी होती है। ये बॉडी को अंदर से कूल रखते हैं, साथ ही डायबिटीज को भी कंट्रोल करते हैं। इसमें मिनरल्स, विटामिन, हाई फाइबर मौजूद होते हैं जो सेहत के लिए उपयोगी है। विटामिन K और विटामिन A से भरपूर ये बीज इम्युनिटी को स्ट्रॉन्ग करते हैं साथ ही हड्डियों को मजबूत भी करते हैं।
कद्दू के बीज का सेवन आप स्नैक्स के रूप में कर सकते हैं। यह शुगर को कंट्रोल रखने में बेहद असरदार साबित होते हैं। फाइबर से भरपूर कद्दू के बीज डाइजेशन प्रोसेस को धीमा करते हैं जिससे ब्लड में शुगर के कण कम हो जाते हैं। इसका सेवन करने से पैंक्रियाज को इंसुलिन बनाने का समय मिलता है और ब्लड में ग्लूकोज का स्तर सामान्य रहता है। इसका सेवन करने से डायबिटीज के जोखिम से बचा जा सकता है।
कद्दू के बीज के हमारे शरीर को होने वाले फायदे।
वजन को कंट्रोल करे
कद्दू के बीज वजन को कंट्रोल करने में बेहद असरदार साबित होते हैं। ये बीज भूख को शांत करते हैं और आप ज्यादा खाने से बचते हैं।
कद्दू के बीज का सेवन करने से दिल की सेहत दुरुस्त रहती है। इसमें हेल्दी फैट्स होते हैं, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो दिल को हेल्दी रखते हैं।
शुगर के मरीज कद्दू के बीज का सेवन भून कर करें। इन बीज को भूनकर उसे पीस लें और उसे सलाद या फिर खाने में मिक्स करके उसका सेवन कर सकते हैं।