Summer Drink: तपती गर्मी में ट्राई करें पेट को ठंडक देना वाला पुदीने का शरबत

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 11:12 AM (IST)

गर्मी में पेट से जुड़ी समस्याएं सबसे ज्यादा परेशान करती हैं। ऐसे में आपको अपनी डाइट में कुछ ऐसे पेय शामिल करने चाहिए, जिससे आपका पेट और पाचन सरी रहे। गर्मी में आपको पुदीना के सेवन जरूर करना चाहिए। पुदीना से पेट को ठंडक मिलती है और जलन शांत होती है। आज हम आपको पुदीना से एक ऐसा ड्रिंक बनाना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पीने से आपके पेट का दर्द को कम होगा ही जलन भी एकदम शांत हो जाएगी। चलिए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी...

PunjabKesari

सामग्री

ताजा पुदीना के पत्ते
शहद
सेंधा नमक
जीरा
नींबू

विधि
1. सबसे पहले ताजा पुदीने का पत्ते लेकर उन्हें अच्छी तरह से धो लें।
2. किसी बर्तन में पुदीने के पत्ते डालें और उसमें जरूरत के हिसाब से शहद और सेंधा नमक डालें।
3. इसमें भुना हुआ जीरा और नींबू का रस मिलाएं। अब जरुरत के हिसाब से पानी डाल लें।
4. अब इन सारी चीजों को मिक्सर में अच्छी तरह पीस लें। आप चाहें तो पहले बिना पानी डाले पदुीन के पत्तों  और अन्य चीजों को पीस लें।
5. इसके बाद बड़े बर्तन में पानी में इसे मिक्स कर दें।
6. ठंडा होने पर इसे छान कर या फिर छाने गिलास में डालकर सर्व करें।

PunjabKesari

अगर आप गर्मी में सोडा या कोल्ड ड्रिंक पीते हैं तो उसकी जगह ये पुदीने वाला शरबत पिएं। पुदीना का शरबत बनाना जितना आसान है, इसक फायदे उससे कहीं ज्यादा हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Recommended News

Related News

static