प्रियंका चोपड़ा के लुक से ज्यादा चर्चा में रहा 10 करोड़ का हार, छोटे भाई की मेहंदी में छाया ग्लैमर
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 01:17 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_14_416669928priyankachopra.jpg)
नारी डेस्क: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की मेहंदी सेरेमनी में शिरकत की, जहां उनका स्टाइलिश लुक चर्चा में रहा। हालांकि, उनके लुक से ज्यादा लोगों का ध्यान उनके गले में सजे 10 करोड़ रुपये के हार ने खींचा। इस खास मौके के लिए प्रियंका ने पारंपरिक साड़ी या सूट को छोड़कर एक मॉर्डन ट्विस्ट वाला लहंगा चुना, लेकिन यह फैंस को पूरी तरह से इम्प्रेस करने में कामयाब नहीं रहा।
मॉर्डन लहंगे में नजर आईं प्रियंका
प्रियंका ने मशहूर डिज़ाइनर राहुल मिश्रा का एक बीज्वेल्ड फ्लोरल लहंगा पहना था, जिसका बेस कलर व्हाइट था। इसपर क्लोज सीक्वन वर्क के साथ कलरफुल थ्रेड्स से बने फूल-पत्तियों का खूबसूरत डिजाइन था। लहंगे की स्कर्ट को ब्रॉड प्लीट्स और घेर के साथ स्टाइल किया गया था।
उनकी चोली पूरी तरह से मॉर्डन टच लिए हुए थी। ऑफ-शोल्डर कोर्सेट स्टाइल की यह चोली डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ थी, जिसने उनके लुक में हॉटनेस का तड़का लगाया। हालांकि, रंग संयोजन उनकी खूबसूरती को पूरी तरह से उभारने में थोड़ा कमतर साबित हुआ।
10 करोड़ का हार बना चर्चा का विषय
प्रियंका के लुक में सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया उनके गले का महंगा हार। उन्होंने बुल्गारी का डायमंड और रूबी से जड़ा नेकलेस पहना था, जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही, उन्होंने मैचिंग ब्रेसलेट और हीरे की अंगूठियां भी पहनी थीं, जो उनके लुक को एलिगेंट बना रही थीं।
सिंपल लेकिन क्लासी मेकअप
अपने लुक को पूरा करने के लिए प्रियंका ने मिनिमलिस्ट अप्रोच अपनाई। उन्होंने नैचरल टोन मेकअप किया, जिससे उनके फीचर्स उभरकर सामने आए। रोजी चीक्स के साथ उनकी स्मोकी आइज ने चेहरे पर एक अलग ही ग्लो बिखेरा। बालों को उन्होंने मिडिल पार्ट कर वेवी स्टाइल में खुला छोड़ा, जो उनके लहंगे के साथ परफेक्ट लग रहा था।
भाई की मेहंदी में छाया देसी गर्ल का ग्लैमर
प्रियंका भले ही अपने आउटफिट से पूरी तरह इंप्रेस न कर पाई हों, लेकिन उनका ग्रैंड और रॉयल अंदाज हर किसी का ध्यान खींचने में जरूर कामयाब रहा। सिद्धार्थ चोपड़ा की मेहंदी सेरेमनी में ग्लैमर और एलीगेंस का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिला, जिसमें प्रियंका का 10 करोड़ का हार सबसे बड़ी हाइलाइट बनकर उभरा।