भाई की शादी में Chopra Sisters का Fashion Tashan, Priyanka से एक कदम आगे निकली Parineeti
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 08:30 PM (IST)
नारी डेस्कः इस समय चोपड़ा सिस्टर्स लाइमलाइट में हैं और होंगी भी क्यों नहीं प्रियंका के भाई की जो शादी है। कल प्रियंका चोपड़ा का पूरा परिवार प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की संगीत और मेहंदी नाइट पर नजर आया। चोपड़ा परिवार में शादी हो और फैशन का जलवा ना दिखे ऐसा तो हो नहीं सकता।
प्रियंका चोपड़ा और उनकी बेटी माल्ती मैरी ने ट्विनिंग की थी। प्रियंका चोपड़ा ने राहुल मिश्रा की पेस्टल फ्लोरल ड्रेस पहनी थी जो ऑफ शोल्डर थी। मालटी की ड्रेस भी प्रियंका की ड्रेस जैसी ही थी। इससे पहले हल्दी सेरेमनी पर प्रियंका चोपड़ा ने यैलो सूट पहना था और मालती भी यैलों ड्रेस में ही दिखीं।अपनी वैडिंग रिसेप्शन पर प्रियंका ने सब्यसाची मुखर्जी का ब्लू लहंगा पहना था, जिसके साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी कर गले में हैवी नेकलेस पहना था। ऑफ शोल्डर ड्रेसेज प्रियंका को बहुत पसंद आती है और सूट भी करती हैं।
प्रियंका की कजिन सिस्टर मनारा चोपड़ा भी मेहंदी इवेंट में नजर आई। मनारा ने मल्टीकलर ड्रेस पहनी थी जिसका नेक डिजाइन बहुत यूनिक था जो लोगों को पसंद आया। आज शादी में भी प्रियंका ने खूबसूरत सिल्वर टोन लहंगा पहना और गले में बड़ा सा नेकलेस लेकिन सबकी निगाहे तो परीणीति की लुक पर टिकी थी।
परीणीति का फैशन भी नहीं किसी से कम
फैशन के मामले में परीणिति चोपड़ा भी किसी से कम नहीं है। शादी के दिन परीणीति ने खूबसूरत लंहगा ड्रेस पहनी। डीप-क्लीवेज रेड ब्लाउज के ऊपर मैचिंग शॉर्ट जैकेट थी और प्रिंटेड लहंगा स्टाइल स्कर्ट।
अपनी शादी पर परीणीति चोपड़ा ने मनीष मल्होत्रा का पेस्टल लहंगा और रिसेप्शन पर सीक्वेंस वाली पिंक साड़ी पहनी थी जिसके साथ लंबी मैचिंग केप थी।
परीणिति ने शादी के बाद रैंपवॉक भी की और उस दौरान उन्होंने फैबिआना लेबल की पेस्टल क्रीमी गोल्डन साड़ी पहनी थी जिसके साथ मैचिंग ट्रांसपेरेंट केप अटैच थी। आपको किसका ड्रेसिंग सेंस ज्यादा अच्छा लगता है प्रियंका या परीणीति चोपड़ा का हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।