आंख मारने वाली वायरल गर्ल प्रिया प्रकाश वरियर का फिर चला जादू, सूट में देसी अंदाज ने जीता दिल
punjabkesari.in Sunday, Jan 18, 2026 - 10:40 AM (IST)
नारी डेस्क: आंख मारकर रातों-रात पूरे देश की नेशनल क्रश बनीं प्रिया प्रकाश वरियर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनका कोई ग्लैमरस आउटफिट नहीं, बल्कि उनका खूबसूरत देसी सूट लुक है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है। प्रिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह बेहद सादगी और शालीनता के साथ नजर आ रही हैं।
7 साल बाद भी कायम है ‘विंक सेंसेशन’ का जादू
करीब 7 साल पहले एक म्यूजिक वीडियो में आंख मारने के सीन से फेमस हुईं प्रिया प्रकाश वरियर को आज भी लोग विंक सेंसेशन के नाम से जानते हैं। भले ही वक्त बदल गया हो, लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। अब लोग उनके स्टाइल और फैशन सेंस के भी दीवाने हैं।

ट्रेडिशनल लुक में दिखीं बेहद खूबसूरत
26 साल की प्रिया कभी अपने ग्लैमरस लुक से लोगों को इंप्रेस करती हैं, तो कभी उनका देसी अंदाज सबका दिल जीत लेता है। इस बार उन्होंने ट्रेडिशनल शरारा सेट पहनकर फैंस को दीवाना बना दिया। खास बात यह रही कि उनका यह लुक पोंगल जैसे फेस्टिव मौके के लिए बिल्कुल परफेक्ट नजर आया।
बनारसी सिल्क ब्रोकेड कुर्ते में आईं नजर
प्रिया ने इस लुक में बनारसी सिल्क ब्रोकेड कुर्ता पहना था, जिसमें कोरल रेड और रानी पिंक रंग का खूबसूरत कॉम्बिनेशन देखने को मिला। कुर्ते पर किया गया गोल्डन जरी वर्क इसे बेहद रॉयल और फेस्टिव लुक दे रहा था। कुर्ता वी-नेक डिजाइन और थ्री-क्वार्टर स्लीव्स के साथ स्ट्रेट फिट पैटर्न में था। इसके साथ उन्होंने हैवी घेर वाला शरारा पहना, जिसमें हल्की अंगूरी लाइनिंग दी गई थी। यह पूरा सेट बहुत एलिगेंट और ग्रेसफुल लग रहा था।
ये भी पढ़ें: “मेरी न्यूड चाहिए तुम्हें? मैं 63 साल की हूं”, AI ट्रोलिंग पर सीमा आनंद का करारा जवाब
ऑर्गेंजा दुपट्टे ने बढ़ाई खूबसूरती
प्रिया ने अपने आउटफिट के साथ ऑर्गेंजा फैब्रिक का दुपट्टा कैरी किया, जिसमें हल्की शाइन और सॉफ्ट फ्लो नजर आया। दुपट्टे के बॉर्डर पर गोटा एप्लिक वर्क था, जिसने पूरे लुक को और भी खास बना दिया। उन्होंने इसे कंधे पर स्टॉल की तरह कैरी किया, जो बेहद स्टाइलिश लगा।

जूलरी रही सिंपल लेकिन क्लासी
जूलरी के लिए प्रिया ने मालाबार गोल्ड एंड डायमंड का एक खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन वाला चोकर पहना। इसके साथ मैचिंग इयररिंग्स, रिंग और कंगन भी कैरी किए। उनकी जूलरी ज्यादा भारी नहीं थी, लेकिन आउटफिट के साथ एकदम परफेक्ट लग रही थी।
बिंदी और हेयरस्टाइल ने किया लुक पूरा
प्रिया ने अपने देसी लुक को काली बिंदी लगाकर पूरा किया। बालों को उन्होंने हाफ बन में स्टाइल किया और उसमें एक खूबसूरत हेयर एक्सेसरी लगाई। सिर से पैर तक उनका पूरा लुक बहुत संतुलित और एलिगेंट नजर आया।

आप भी कर सकती हैं यह लुक ट्राई
अगर आपके पास भी ब्रोकेड सिल्क कुर्ता है, तो आप प्रिया की तरह इसे आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। ध्यान रखें कि जूलरी ज्यादा भारी न रखें। गोल्ड या कुंदन जूलरी चुनें और हैवी नेकलेस की जगह चोकर पहनें। स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ आपका लुक और निखर जाएगा। यह लुक न सिर्फ फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है, बल्कि प्री-वेडिंग फंक्शन में भी इसे पहनकर आप रॉयल और एलिगेंट नजर आ सकती हैं।

