Fashion: ब्राइडल लहंगे के साथ ट्राई करें ये 12 Red Dupattas
punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 02:24 PM (IST)
पहले समय में जहां कुछ दुल्हनें रीति-रिवाज़ के चलते अपनी शादी के दिन रैड कलर का लहंगा पहनती थी, वहीं आज ज्यादातर शौक के चलते डिफरैंट कलर का लहंगा चूज करती हैं। मगर रैड की अलग ही ग्रेस होती हैं जिसे बकरार रखने के लिए लड़कियां लहंगे के साथ एक्सट्रा दुपट्टा कैरी करती है जिसका कलर रैड हो। मगर रैड ब्राइडल दुपट्टा खरीदते समय अपनी पसंद के साथ-साथ ट्रैंड का भी ध्यान रखें। मॉडर्न समय में न केवल इनको ओढ़ने का स्टाइल बल्कि दुपट्टे का डिजाइन्स भी बदल रहा है। इन दिनों हैवी वर्क से ज्यादा सिंपल जालीदार, स्क्रोलिंग बॉर्डर(Scrolling Border) व चांद-चोटी (Chaand-Choti) इफैक्ट वाले दुपट्टे डिमांड में है। आप ट्रैंड के साथ परफेक्ट रैड ब्राइडल दुपट्टा चूज करना चाहती हो तो आज हम आपको दुपट्टे डिजाइन्स दिखाएंगे जिनसे आप आइडिया ले सकती है।
ब्राइडल लहंगे के साथ 12 रैड दुपट्टे डिजाइन्स
लाइटवेट जालीदार दुपट्टा (Lightweight Jaalidar Dupatta)
रोज़ पैटर्न वाला दुपट्टा (A surreal rose affair)
हैंडक्रॉफ्टेड जरी दुपट्टा (Handcrafted Zari Dupatta)
शिमरी वर्क दुपट्टा (Shimmery affair for shine)
मिनिमम चेक्ड पैटर्न दुपट्टा (Minimal checkered pattern)
कट-वर्क बॉर्डर दुपट्टा (Cut-work borders)
चांद-चोटी इफैक्ट दुपट्टा (Chand-choti effect dupatta)
ब्राइडल दुपट्टा विद डोली डिजाइन (Dupatta with doli design)
संस्कृत श्लोक बॉर्डर वाला दुपट्टा (Sanskrit shloka bridal dupatta)
गोट्टा एंड गोल्डन वर्क दुपट्टा (Gota & Golden Work Dupatta)
सिंपल रैड ब्राइडल दुपट्टा (Simplistic red bridal dupatta)
ब्राइडल दुपट्टा विद ट्रेन (Bridal dupatta with a train)