DIY: घने और मजबूत बालों के लिए घर पर यूं तैयार करें शैंपू

punjabkesari.in Saturday, Apr 11, 2020 - 12:36 PM (IST)

खूबसूरत और घने बालों की चाह हर लड़की रखती है। मगर इसके लिए बालों की अच्छे से केयर करनी पड़ती है। ऐसे केमिकलयुक्त शैंपू का ज्यादा इस्तेमाल करने से बालों से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इससे बचने के लिए आप घर पर नेचुरल चीजों से आसानी से शैंपू तैयार कर सकते हैं। इस शैंपू का इस्तेमाल कर बालों को जड़ों से मजबूती मिलती है। इसके साथ ही बाल लंबे, घने, सिल्की व सॉफ्ट होते हैं।तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका...

PunjabKesari

सामग्री

शिकाकाई पाउडर- 1 टेबलस्पून
रीठा पाउडर- 1 टेबलस्पून
आंवला पाउडर- 3/4 टेबलस्पून
नीम पाउडर- 1/2 टेबलस्पून
पानी- 1 कप

विधि

. एक पैन पानी को गर्म करें।
. उसके बाद पानी में शिकाकाई, आंवला, रीठा और नीम पाउडर डालकर कर मिक्स करें।
. इसे लगभग 10 मिनट तक उबालें।
. आपका शैंपू बनकर तैयार है। इसे ठंडा कर एयर टाइट कंटेनर में डालकर स्टोर कर लें।
. इस शैंपू को 1 हफ्ते के लिए यूज करें।
. आप चाहें तो शैंपू में खुशबू के लिए इसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डाल सकते हैं।

PunjabKesari

कैसे करें यूज?

. सबसे पहले सूखे बालों पर थोड़ा शैंपू लगाकर मसाज करें।
. अब बालों को हल्का गीला कर थोड़ा शैंपू लगाकर मसाज करें।
. अब आम शैंपू की तरह बालों को धोएं।

क्यों है फायदेमंद?

नेचुरल चीजों से तैयार शैंपू बालों को पोषण पहुंचाता है। रीठा बालों को उम्र से पहले सफेद होने को रोकता है। विटामिन-सी और फैटी एसिड से भरपूर आंवला बालों का झड़ना, गिरना बंद कर इसे घना व मजबूत बनाने में मदद करता है। शिकाकाई में विटामिन- डी भारी मात्रा में मौजूद होता है। यह बालों को जड़ों से मजबूती प्रदान कर डैंड्रफ, हेयर फॉल की परेशानी से छुटकारा दिलाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shipra rana

Related News

static