घर पर ही तैयार करें वॉशिंग पाऊडर, हाथों के लिए बैस्ट

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2017 - 02:44 PM (IST)

पंजाब केसरी (इंटीरियर डैकोरेशन): वॉशिंग पाऊडर, इसका इस्तेमाल तो डैली रूटीन लाइफ में कपड़े धोने के लिए किया जाता हैं। वैसे तो आपको वॉशिंग पाऊडर बाजार से भी मिल जाएगा लेकिन अगर आप चाहो तो इसे अपने घर में भी बना सकते हैं। जी हां, बिल्कुल इसे बनाने की सबसे खास बात तो यह है कि आपको इसमें ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। आप इसे आसानी से अपने घर में बना सकते हैं। 

 

जरूरी सामान

- 1 किलो कपड़े धोने का सोडा
- 200 ग्राम नमक
- 200 ग्राम यूरिया (बारीक पीसा हुआ)       
- 50 ग्राम मैदा    
- 200 ग्राम स्लरी
- 5 ग्राम रंग          
- 100 मि.ली. पानी 
- 1 प्लास्टिक सीट

 

कैसे बनाएं

1. सबसे पहले फर्श पर प्लास्टिक सीट को बिछा लें। फिर सोडे को छान कर प्लास्टिक सीट पर डालें। 
2. उसके बाद यूरिया, नमक और मैदे को भी सोडे के ऊपर डाल दें। अब सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें।
3. इसके बाद बाल्टी में पानी लें। फिर इसमें रंग को डाल कर अच्छी तरह घोल लें।
4. अब एक व्यक्ति पतली धार से स्लरी धीरे धीरे बाल्टी में डालता जाए तथा दूसरा ठन्डे से अच्छी तरह चलता रहें l डंडे से अच्छी तरह चलाते रहने व घुटाई करने से यह लेई की तरह लुगदी बन जाएगा l
5. लुगदी बन जाने के बाद इसमें पहले से बनाया हुआ मिश्रण इसमें डाल दें और इसे तब तक चलाते रहे जब तक कि मिश्रण सारी नमी सोखकर ठोस गीला पाऊडर के रूप में न जाए l 
6. बाल्टी में तैयार मिश्रण को प्लास्टिक सीट पर रखे और ऊपर से सोडा मिश्रण डालें। फिर इसे दोनों हाथ से अच्छी तरह रगड़ रगड़ कर मिक्स करें ताकि कोई रोडी न रहने पाएं।
7. अब इसे अच्छे से इसे छान लें और यदि रोड़ी ऊपर से रह जाता है तो उसे फिर रगड़कर मिक्स करे l
8. आपका वॉशिंग पाऊडर तैयार है।

Punjab Kesari

Related News

बच्चों को विदेश भेजने के लिए उतावले हैं लोग, बदले में कर्ज में डूबने के लिए भी तैयार: स्टडी

राधा अष्टमी की कर लें तैयारी, इस दिन ये काम करने से श्री कृष्‍ण की बरसेगी मेहरबानी

सोनाक्षी सिन्हा को आई दादी के हाथ के खाने की याद, बोली- वह हमें  लिट्टी चोखा खिलाती थी

मलाइका के एक्स ससुर के सामने अर्जुन कपूर ने जोड़े हाथ, अरबाज के भाई सोहेल ने नहीं दिया जवाब

"16 करोड़ का मुकुट,  हाथ में चक्र..." लालबागचा राजा की पहली झलक देख मंत्रमुग्ध हुए भक्त

निसंतान जोड़ा जरूर करें गणपति जी के ये उपाय, भर जाएगी खाली झोली

Hair Care: ब्राउन, काला चाहे लाल-सफेद बालों को करें नैचुरल कलर, पैसे भी बचाए

शिशु के मल का रंग बताता है सेहत का हाल, सफेद मल का आना चेतावनी

शिशु के मल का रंग बताता है सेहत का हाल, सफेद मल का आना चेतावनी

जिद्दी कब्ज का इलाज एक ही फल, बस सही समय पर सही तरीके से करें सेवन