"इन राक्षसों का अंत करना जरूरी..." प्रेमानंद जी महाराज ने बताया  कैसे सिखाएं आतंकवादियों को सबक

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 10:47 AM (IST)

नारी डेस्क: हर मुद्दे पर खुलकर बात रखने वाले प्रेमानंद जी महाराज ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की गहरी निंदा की है। उनका कहना है कि जो अधर्म के रास्ते चल रहा है उसका  विनाश करना जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आतंकियों को किस तरह की सजा देनी चाहिए। प्रेमानंद जी महाराज का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 


संत प्रेमानंद जी महाराज ने आतंकी हमले को लेकर अपना गस्सा जाहिर करते हुए कहा- आततायी, आतंकी, दुष्टों का विनाश करो जो अधर्म में चल रहे हैं। अधर्मियों का विनाश करो जो असहाय जन हैं उनकी सहायता करो। कौन सा ऐसा धर्म है जो दूसरे का अहित करके पुष्ट होता हो। वो धर्म नहीं अधर्म है। यदि पता चल जाए कि शरीर के किसी अंग में कैंसर है तो राजी होकर पैसे देकर कटवा देंगे। 
 

संत प्रेमानंद जी का कहना है कि  यदि एक व्यक्ति से पूरा गांव नष्ट हो रहा हो, एक गांव से एक जिला नष्ट हो रहा हो और एक जिले से पूरा देश नष्ट हो रहा हो तो उसे शासन में ले लेना चाहिए क्यूंकि ऐसे करने से पुरे जीव बच रहे हैं। तो ऐसे ही जो मलिन स्वाभाव के, राक्षसी स्वभाव के लोग हैं जो समझते हैं कि धर्म कर रहे हैं तो ये राक्षसी स्वभाव कभी धर्म नहीं हो सकता है। 


महाराज जी ने कहा-  अब और सहन नहीं किया जा सकता, स्थिति अत्यधिक गंभीर हो गई है, हमारी सहनशीलता की सीमा समाप्त हो चुकी है। जो लोग हिंसा की भाषा समझते हैं, उन्हें उसी भाषा में जवाब देना आवश्यक है।  आतंकवाद को एक बार ठोस जवाब देना अत्यंत आवश्यक है, यह अवसर यदि चूक गया, तो फिर कभी नहीं मिलेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static