प्रीति जिंटा ने की बलात्कारियों को कठोर सजा देने की मांग, माेदी सरकार से बोली- नपुंसकता पर कानून बनाओ

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 07:44 PM (IST)

नारी डेस्क: 'दिल चाहता है', 'कल हो ना हो', 'झूम बराबर झूम' और अन्य फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने भारत में बढ़ते यौन शोषण के मामले और रेप की घटनाओं पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सख्त कदम उठाने की मांग की है । उनका मानना ​​है कि इटली की तरह भारत में भी बलात्कार के अपराध के लिए और अधिक कठोर सजा होनी चाहिए।

PunjabKesari

बुधवार को अभिनेत्री ने अपने एक्स  पर जाकर ब्रिक्स न्यूज के आधिकारिक हैंडल से एक ट्वीट को साझा किया जिस पर लिखा था-  "इटली बलात्कारियों और अपराधियों के लिए रासायनिक बधियाकरण  (दवाइयों के जरिए नपुंसक बनाना)को वैध बनाने की ओर बढ़ रहा है। क्या आप इससे सहमत हैं?" इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री ने लिखा- "क्या शानदार कदम है! उम्मीद है कि @mygovindia भी कभी ऐसा ही करेगा। आप क्या सोचते हैं दोस्तों? अब समय आ गया है कि ऐसे अपराधों के लिए जीरो टॉलरेंस हो।" 

PunjabKesari
ऐसे में एक यूज़र ने लिखा, ”भारत को वाकई जीरो टॉलरेंस पर काम करने की ज़रूरत है, जैसे यूपी में सीएम योगी ने किया है। बता दें कि ब्रिक्स नौ देशों - ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, ईरान, मिस्र, इथियोपिया और संयुक्त अरब अमीरात का एक अंतर-सरकारी संगठन है। इससे पहले, अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया था।  उन्होंने एक्स पर लिखा था- “जिस देश में आप रहते हैं उसका समर्थन करें या जिस देश का समर्थन करते हैं, उसमें रहें। #ThoughtForTheDay”।

PunjabKesari
 हालांकि अभिनेत्री ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इंटरनेट पर लोगों को लगता है कि अभिनेत्री ने पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ या राजनेता प्रियंका गांधी पर  टिप्पणी की है। इंटरनेट पर एक यूजर ने लिखा- “गांधी परिवार के लिए जीवन भर का विचार”। एक अन्य ने लिखा- “अच्छा विचार। अगर कोई अपने देश के प्रति वफादार नहीं है, तो दूसरे के साथ दोस्ती दिखाने से कोई फायदा नहीं होगा”। एक अन्य यूजर ने कमेंट में दिलजीत दोसांझ को टैग किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static