प्रयागराज हादसा: नींद की झपकी ने 10 श्रद्धालुओं की ले ली जान, घायलों की चीखें गूंजी
punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 11:17 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_15_391720903praygraj.jpg)
नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शुक्रवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए। ये श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। यह हादसा प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र में मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर हुआ।
हादसा कैसे हुआ?
रात करीब दो बजे, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से श्रद्धालुओं को लेकर एक बोलेरो प्रयागराज की तरफ आ रही थी। अचानक, बोलेरो की तेज गति से एक बस से भिड़ंत हो गई। दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के वक्त दोनों वाहनों में सवार लोग गहरी नींद में थे। शुरुआती जांच में यह जानकारी सामने आई कि बोलेरो चालक को नींद की झपकी आई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
#UttarPradesh: Almost 10 people have been killed and several injured in a head-on collision between a car and a bus in Prayagraj.
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 15, 2025
More details awaited... pic.twitter.com/LFp57N0ToB
हादसे में हुए नुकसान
इस टक्कर के कारण बोलेरो में सवार सभी 10 श्रद्धालु मौके पर ही मौत के मुंह में समा गए। बोलेरो में लोग बुरी तरह से फंसे हुए थे। पुलिस ने जेसीबी की मदद से शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतकों की पहचान उनके आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से की गई।
हादसे में घायल 19 श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं और महाकुंभ स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे।
President Droupadi Murmu tweets, "The news of the death of many people in a road accident on Mirzapur Highway in Prayagraj, Uttar Pradesh is unfortunate. I express my condolences to the families of the deceased. I wish for the speedy recovery of all those injured." pic.twitter.com/4r5o6N5EiN
— ANI (@ANI) February 15, 2025
घायलों का इलाज
घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रामनगर में भर्ती किया गया है। मृतकों की पहचान छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ईश्वरी प्रसाद जायसवाल, संतोष सोनी, भागीरथी जायसवाल, सोमनाथ, अजय बंजारे, सौरभ कुमार सोनी, गंगा दास वर्मा, शिवा राजपूत, दीपक वर्मा और राजू साहू के रूप में की गई है।
हादसे के कारण
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि बोलेरो चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। इसी कारण तेज गति से आ रही बोलेरो सीधे बस से टकरा गई। हादसे के वक्त बस में ज्यादातर लोग सो रहे थे और अचानक हुए इस हादसे से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।
यह हादसा सभी के लिए दुखद है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।