'प्रत्यूषा को उसके पापा शराब पिलाते थे'... EX ने विकास गुप्ता और काम्या पंजाबी पर भी लगाए आरोप

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 05:32 PM (IST)

नारी डेस्क: ‘बालिका वधु’ की ‘आनंदी’ प्रत्यूषा बनर्जी की दुखद मौत के बाद उनके पूर्व प्रेमी राहुल राज सिंह ने कई खुलासे किए हैं। हाल में उन्होंने एक इंटरव्यू में अभिनेता विकास गुप्ता, टीवी स्टार काम्या पंजाबी और प्रत्यूषा के पिता पर गंभीर आरोप लगाए। आइए समझते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा

 प्रत्यूषा पर आर्थिक दबाव था

राहुल राज के अनुसार, प्रत्यूषा गंभीर आर्थिक संकट में थी और भारी कर्ज से जूझ रही थी। “उनके माता–पिता इतने कर्ज में डूबे थे कि सिर्फ 5,000 रुपये का कार लोन भी चुका नहीं पा रहे थे।” उन्होंने दावा किया कि प्रत्यूषा ने कहा था “जो घर दर्द देता था, उसे मैं छोड़ आई क्योंकि वहाँ से राहत मिली।” राहुल का कहना है कि प्रत्यूषा और विकास गुप्ता का अफेयर था, लेकिन प्रत्यूषा के पिता ने अचानक हस्तक्षेप करके मकरंद नाम के व्यक्ति के साथ रिश्ते को तोड़ दिया। इसके बाद विकास गुप्ता अचानक सामने आए लेकिन सच सामने आ गया।

PunjabKesari

“पार्थ समथान ने उनकी पोल खोल दी थी...”

 प्रत्यूषा को पिता ही शराब पिलाते थे राहुल ने आरोप लगाया कि प्रत्यूषा की शराब की आदत थी और यह आदत उनके पिता ने ही वहां उत्पन्न करवाई। “उनके पिता उन्हें शराब पिलाते थे और मैंने उनसे साफ कह दिया कि इसे छोड़ना होगा।”

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: ऑटो में पकड़कर बच्चे को Pitbull से कटवाता रहा शख्स, देखें Viral Video

 काम्या पंजाबी और करण पटेल की अनबन

राहुल ने दावा किया कि प्रत्यूषा की काम्या पंजाबी के साथ अनबन हो गई थी क्योंकि प्रत्यूषा ने कथित तौर पर करण पटेल को उनसे “चुराने” की कोशिश की थी। “इस कारण दोनों की दोस्ती खुलकर टूट गई।” राहुल राज ने बताया कि काम्या पंजाबी ने प्रत्यूषा की मौत के बाद उनका उत्पीडऩ बयान दिया और उनकी लाइफ को पब्लिसिटी स्टंट बताया। उन्होंने काम्या पर 1 करोड़ रुपये का मानहानि केस भी किया है।

PunjabKesari

मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

राहुल राज का दावा है कि इन घटनाओं ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से काफी नुकसान पहुंचाया। इस इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया और टीवी जगत में यह विषय खूब चर्चा में है।

 क्या है सच्चाई?

ये सभी आरोप अभी जांच के दायरे में हैं और कानूनी रूप से सत्यापित नहीं किए गए हैं। प्रत्यूषा बनर्जी का निधन एक बहुत दुखद घटना है और इससे जुड़े हर पहलू पर गहराई से विचार और जांच की जरूरत है।

यदि आप चाहें तो मैं इस खबर पर 2 लाइनों का सारांश और इंग्लिश टैग्स भी तैयार कर सकता हूँ।
  

 
 


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static