19 साल के तीरंदाज प्रथमेश ने Archery में रचा इतिहास, विश्व चैंपियन को हराकर किया गोल्ड अपने नाम
punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 11:15 AM (IST)
कुछ कर दिखाने की कोई उम्र नहीं होती और इस बात को सच साबित कर दिखाया महज 19 साल के तीरंदाज प्रथमेश जावकर ने। भारत के किशोर तीरंदाज ने नीदरलैंड के विश्व में नंबर एक खिलाड़ी माइक श्र्लोएसर को उलटफेर का शिकार बनाकर शनिवार को विश्व कप तीरंदाजी में पुरुषों के कंपाउंड में व्यक्तिगत वर्ग का स्वर्ण पदक जीता। उनकी इस उपलब्धि से देश का सीन गर्व से चौड़ा हो गया है। भारत के गैर ओलंपिक स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीते। ओजस देवताले और ज्योति सुरेखा वेनम की भारत की मिश्रित टीम जोड़ी ने अपना करिश्माई प्रदर्शन जारी रखते हुए कोरिया के मजबूत टीम को हराकर विश्वकप में लगातार अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता।
THE CLOSEST MATCH 😲🔥
— World Archery (@worldarchery) May 20, 2023
Prathamesh Jawkar 🇮🇳 wins his firts-ever individual gold in the circuit in Shanghai.#ArcheryWorldCup pic.twitter.com/pwQ85QvMpp
बता दें कि भारत की इस जोड़ी ने अंताल्या में विश्व कर के पहले चरण में भी स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने दूसरे चरण में भी अपना शानदार प्रदर्शन रखा और कोरिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी 156-155 से पराजित किया। इससे पहले कोरिया के किम जोंघो और चोई योंगही को हराने वाले प्रथमेश ने चोटी के खिलाड़ियों को उलटफेर का शिकार बनाना जारी रखा तथा पुरुष कंपाउंड के व्यक्तिगत फाइनल में नीदरलैंड के खिलाड़ी को 149-148 से हराया।
🏹🎯#ArcheryWorldCup #Stage2 - #china🇨🇳#Compound #Men #Individual #prathamesh🇮🇳 win the🥇Gold Medal by defeating Mike Schloesser🇳🇱 [🇮🇳149-148🇳🇱].
— Arjun Munda (@MundaArjun) May 20, 2023
Congratulations to #TeamIndia🇮🇳#IndianArchery #WorldArchery #NTPCArchery #ArcheryWorldCup pic.twitter.com/33Z3dORZLm
बता दें 19 साल के भारतीय खिलाड़ी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर, दो बार विश्व चैंपियन को हाराने के लिए केवल एक अंक गंवाया। यह अंक उन्होंने पहले चरण में गंवाया जिसमें दोनों तीरंदाज ने समान 29 अंक बनाए थे। दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में ही दोनों तीरंदाज सटीक निशाना लगाने में सफल रहे लेकिन पांचवें चरण में नीदरलैंड का 29 साल खिलाड़ी चूक गया, जिससे भारतीय किशोर विश्व कप में अपना पहला स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा।
वहीं आनंद Mahindra ने भी प्रथमेश की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया।
Just incredible. He seems like he has nerves of steel and a laser-sharp focus. A champion in the making. You’re right, @SudhirPuthran I hadn’t heard of him until today but will track him from now on. I hope he triumphs in the final in Hermosillo in September. May he Rise! https://t.co/fJe3KLfCUz
— anand mahindra (@anandmahindra) May 21, 2023