नवरात्रि व्रत में मिनटों में बनाकर खाए Potato Wedges

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 11:14 AM (IST)

नवरात्रि के पावन त्योहार में देवी मां की पूजा करने के साथ व्रत भी रखे जाते हैं। ऐसे में लहसुन, प्याज, नमक, मसालेदार आदि चीजों का सेवन न कर हल्का भोजन किया जाता है। लोग कट्टू व सिंघाड़े के आटे के साथ खासतौर पर आलू का सेवन करते है। ऐसे में अगर आपने भी व्रत रखा है तो चलिए आज हम आपको आलू से वेजेज बनाना सिखाता है। इसके सेवन से लंबे समय तक पेट भरने के साथ दिनभर शरीर में ऊर्जा बनी रहेगी।

सामग्री:

आलू- 3 (हल्के उबले हुए)
सेंधा नमक- स्वादानुसार
लाल मिर्च- पाउडर
जीरा पाउडर -1 छोटा चम्मच
आमचूर पाउडर- 1 छोटा चम्मच
तेल- तलने के लिए

PunjabKesari

विधि:

1. सबसे पहले आलू को लंबाई में काटें।
2. अब पैन में तेल गर्म कर उसमें आलू तलें।
3.आलू को प्लेट में निकाल कर उसपर सभी मसाले छिड़कें।
4. आप चाहें तो इस पर चाट मसाला डाल सकती है।
5. लीजिए आपके पोटैटो वेजेज बनकर तैयार है।
6. इसे गर्मा- गर्म सर्व कर खुद भी खाने का मजा लें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static