स्नेकस में बनाएं Delicious पोटैटो पनीर रोल, जानिए आसान रेसिपी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 03:05 PM (IST)
रोज-रोज एक जैसे स्नेकस खाकर हर कोई बोर हो जाता है। आलू के पकौड़े, गोभी के पकौड़े, पनीर के पकौड़े तो आपने कई बार खाए होंगे। लेकिन इस बार आप चाय के साथ एक अलग तरह के पकौड़े बनाकर खा सकते हैं। आप पोटैटो पनीर रोल स्नेकस में बनाकर खा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी के बारे में...
सामग्री
पनीर - 2 कप (कद्दूकस किया हुआ)
आलू - 5-6
ब्रेड क्रम्ब्स - 2 कप
मैदा - 2 टीस्पून
तेल - जरुरतअनुसार
नमक - स्वादअनुसार
अदरक-लहसुन का पेस्ट - 2 चम्मच
बनाने की विधि
1. सबसे पहले आलू को अच्छे से उबाल लें। इसके बाद उबले हुए आलू को बर्तन में डालकर मैश कर लें।
2. मैश किए हुए आलू में कद्दूकस किया हुआ पनीर मिलाएं। इसके बाद मिश्रण में अदरक-लहसुन का पेस्ट मिलाएं।
3. अब इसमें मैदा डालें। मैदा में पानी मिलाकर एक घोल तैयार कर लें।
4. इसके बाद मिश्रण आलू पनीर के मिश्रण से रोल्स तैयार कर लें।
5. रोल्स को पहले मैदे के घोल में और फिर ब्रेड क्रम्ब्स में डालें।
6. ऐसे ही सारे रोल्स को अच्छी तरह से रोल्स में मिक्स कर लें।
7. एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और उसमें एक-एक करके रोल्स डालकर फ्राई कर लें।
8. जैसे रोल्स ब्राउन हो जाएं तो एक प्लेट में निकाल लें।
9. आपके टेस्टी पनीर रोल्स बनकर तैयार हैं। टोमेटो कैचअप के साथ सर्व करें।